संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

डाक विभाग ने गैंगस्टरों पर स्टाम्प जारी करने संबंधी मीडिया की रिपोर्टों को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया

Posted On: 29 DEC 2020 6:28PM by PIB Delhi

मीडिया की रिपोर्टों में यह बताया गया है कि आरोपित अपराधियों- छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी पर कानपुर स्थित एक डाक घर ने ‘माई स्टाम्प’ बनाया है। इस संबंध में नियम के अनुसार एक ग्राहक जन्मदिन, सेवानिवृति, अभिवादन आदि विशेष अवसरों पर स्वयं, परिवार/मित्रों और रिश्तेदारों आदि की फोटो का प्रिंट के रूप में ‘माई स्टाम्प’ प्राप्त कर सकता है। इसके लिए ग्राहक को एक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करना होता है, जिसमें यह स्पष्ट लिखा होता है कि-      

‘ग्राहक ऐसी किसी फोटो को जमा नहीं करेगा, जिससे कानून का उल्लंघन होता हो या समाज के किसी भी नैतिक मूल्यों को नुकसान पहुंचता हो। इसके अलावा यह फोटो किसी तीसरे पक्ष, देश या इंडिया पोस्ट के हितों के विरोध में हो। विशेष रूप से फोटो में निम्नलिखित शामिल नहीं होंगे या संकेत नहीं करेंगे या सुझाव देंगे- कुछ भी अवैध, आपत्तिजनक, अपमानजनक या अनैतिक, कुछ भी जो बेईमान हो, भ्रामक या राष्ट्रविरोधी, कोई धार्मिक या राजनीतिक सामाग्री।’   

इस मामले में ग्राहक द्वारा उपरोक्त शर्तों का उल्लंघन किया गया है। इसके अलावा आवेदन पत्र में भी जमा किए गए फोटो को लेकर ग्राहक द्वारा घोषणापत्र नहीं दिया गया।

सभी संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों को यह सलाह दी गई है कि वे निर्देशों का पालन करें, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।     

****

एमजी/एएम/एचकेपी/एसएस
 



(Release ID: 1684494) Visitor Counter : 169


Read this release in: English , Urdu , Manipuri , Tamil