सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

गडकरी ने राजस्थान में 18 राजमार्ग परियोजनाओं का शुभारम्भ और शिलान्यास किया; उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिले अब राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ चुके हैं


केन्द्रीय मंत्री ने राज्य से मिलने वाले सभी सड़क प्रस्तावों पर विचार करने का भरोसा दिलाया; त्वरित मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री से प्रस्ताव सीधे उनके पास भेजने का अनुरोधकिया

Posted On: 24 DEC 2020 5:05PM by PIB Delhi

केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज राजस्थान में 18राजमार्ग परियोजनाओं का शुभारम्भ और शिलान्यास किया। इस वर्चुअल समारोह की राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने अध्यक्षता की, जिसमें केन्द्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह, श्री अर्जुन राम मेघवाल, श्री कैलाश चौधरी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे और राज्य के कई मंत्रियों ने भाग लिया।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001XE9Q.jpg

केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज राजस्थान में 18 राजमार्ग परियोजनाओं का शुभारम्भ और शिलान्यास किया

_____________________________________________________________________________

ये 1,127 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजनाएं हैं और इनके निर्माण पर कुल 8,341 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन परियोजनाओं से राज्य के भीतर और बाहर वाणिज्यिक सामानों का परिवहन आसान हो जाएगा, जिससे सीमाओं पर संपर्क में सुधार होगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, समय और ईंधन की बचत होगी, पर्यटन और बुनियादी ढांचा विकास में सुधार होगा। इसके परिणामस्वरूप कृषि उपजों के लिए बड़े बाजारों तक संपर्क भी उपलब्ध होगा।

 

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0020OGL.jpg

केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह ने आज राजस्थान में 18 राजमार्ग परियोजनाओं के शुभारम्भ और शिलान्यास समारोह को संबोधित किया

___________________________________________________________________________

इस पर अपने संबोधन में श्री गडकरी ने राज्य सरकार को राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क केविकास में अपनी तरफ से पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से राज्य के हर सांसद की तरफ से दो प्रस्ताव और हर विधायक की तरफ से एक प्रस्ताव उनके पास भेजने का आह्वान किया और कहा कि वह मंजूरी देने के लिए उन पर व्यक्तिगत रूप से विचार करेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सड़क क्षेत्र में अप्रत्याशित पहलों के लिए केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इससे राजस्थान में सड़कों की तस्वीर बदल गई है।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003OWT4.jpg

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत आज राजस्थान में 18 राजमार्ग परियोजनाओं के शुभारम्भ और शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए

_____________________________________________________________________________

मंत्री ने बताया कि पिछले छह साल के दौरान राजस्थान में सड़क निर्माण में 40 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है और राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई अब 10,661 किलोमीटर हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिले राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ जुड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 6 साल के दौरान राज्य के लिए 73,583 करोड़ रुपये की लागत वाले, 7,906 किलोमीटर लंबे 186 सड़क कार्यों को मंजूरी दी गई है। इस अवधि के दौरान 30,000 करोड़ रुपये के 5,154 किलोमीटर सड़कों का निर्माण पूरा किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए डीपीआर के चरण में काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय की वर्ष 2021-22 के अंत तक 35,000 करोड़ रुपये की लागत से 2,700 किलोमीटर लंबाई के एनएच पूरे करने की योजना है, जबकि 30,000 करोड़ रुपये की लागत वाली अन्य 2,500 किलोमीटर लंबी सड़कें वर्ष 2023-24 तक पूरी हो जाएंगी। 50,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 2,811 किलोमीटर लंबी अन्य परियोजनाओं के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004GFPI.jpg

केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज राजस्थान में 18 राजमार्ग परियोजनाओं के शुभारम्भ और शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए

______________________________________________________________________________

श्री गडकरी ने घोषणा की कि भारतमाला परियोजना के अंतर्गत राजस्थान में 32,302 करोड़ रुपये की लागत से 1,976 किलोमीटर कार्य पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 800 किलोमीटर लंबी 14 परियोजनाओं के लिए डीपीआर पहले से तैयार किया जा रहा है।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005LB4F.jpg

केन्द्रीय संसदीय कार्य, कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल आज राजस्थान में 18 राजमार्ग परियोजनाओं के लिए हुए शुभारम्भ और शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए

_____________________________________________________________________________

परियोजनाओं की सूचीः

क्रमांक

परियोजना का नाम

लंबाई

(किमी में)

लागत

(करोड़ में)

राष्ट्र को समर्पित एनएच परियोजनाएं

1.

जयपुर रिंग रोड के छह लेन किए जाने का बचा हुआ निर्माण कार्य

राजस्थान राज्य में ईपीसी मोड पर आगरा रोड और अजमेर रोड, एनएच-148सी के बीच सड़क (किमी 0+300 (बगराना) से किमी 46+700) (भांकरोटा)।

46.40

1216.67

2.

4एल/2एलपीएस दौसा-लालसोट-एनएच-11ए एक्सटेंशन (नया एनएच-148, 23) का कथून खंड एचएएम पर

83.45

881.00

3.

राजस्थान राज्य में एचएएम मोड पर भारतमाला परियोजना प्रथम चरण के तहत एनएच-70 के 2 एलपीएस मुनाबाओ (एनएच-25 ई)- सुंदरा- म्याजलार- धनाना-आसूतार- घोटारू-तनोट

273.867

1684.00

4.

गागरिया (एनएच-25) के 2एलपीएस- बाउरी कलां-सेरवा- साता- बाखासर और साता से गांधव (पैकेज बीएम/8) (ईपीसी) नया एनएच-925 और 925

196.97

1134.00

5.

एनएच-12 के कोटा-दराह पर 256/550 से 289/550

34.33

621.43

6.

बालोतरा-सांडेराव एनएच-325 (पैकेज-1) किमी 16/200 (बालोतरा) से किमी 58/00 (मोकलसर) (बाईपास हिस्से को छोड़कर) तक

31.25

131.28

7.

बालोतरा-सांडेराव एनएच-325 (पैकेज-2) 58/0 (मोकलसर) से 91/600 (जालोर) तक

24.71

179.32

8.

बालोतरा-सांडेराव एनएच-325 (पैकेज-3) 118/900 (आहोर) से 156/955 (सांडेराव) तक

34.425

163.54

9.

राजगढ़-हरियाणा सीमा एनएच-709 एक्सटेंशन

54.68

163.95

10.

एनएच-927ए के वजवाना-बांसवाड़ा, 251+120 किमी से 275+000 हिस्से तक

22

96.9

11.

नागौर बाईपास एनएच-65 के मौजूदा किमी 166/260 से किमी 180/500 तक

19.225

155.76

 

कुल (अ)

821.307

6427.85

 

क्रमांक

परियोजना का नाम

लंबाई

(किमी में)

लागत

(करोड़ में)

ई-फाउंडेशन एनएच परियोजनाएं

12.

राजस्थान राज्य में बचे हुए कार्य का निर्माण, भाग-2 : टोंक रोड पर दो क्लोवर लीफ का (प्रहलादपुरा, अजयराजपुरा और हेमा की नंगल) एनएच-52 और जयपुर रिंग रोड (एनएच-148सी) के अजमेर रोड (एनएच-48) पर भांकरोटा और हसमपुरा बास भांकरोटा)

6.719

155.73

13.

ईपीसी पर एनएच-89 (नया एनएच-62) पर किमी 177.00 से किमी 267.325 तक बचा कार्य पूरा कर नागौर-बीकानेर खंड का 2एलपीएस अपग्रेडेशन

74.9

370.36

14.

ईपीसी पर एनएच-89 (नया एनएच-58) पर 0.000 किमी से 148.25 किमी तक शेष कार्य पूरा कर अजमेर-नागौर खंड का 2एलपीएस अपग्रेडेशन

36.125

255.23

15.

ईपीसी मोड पर विश्व बैंक की ऋण की सहायता से एनएच 158 (जीएनएचसीपी) के ब्यावर-आसींद खंड (किमी 30.00 से किमी 74.00) का 2एल+पीएस अपग्रेडेशन और पुनर्वास

44

216.72

16.

ईपीसी मोड पर विश्व बैंक के ऋण की सहायता से एनएच 158 (जीएनएचसीपी) के आसींद-मंडल खंड (74.00 किमी से 116.750 किमी) का 2एल+पीएस अपग्रेडेशन और पुनर्वास

42.75

196.23

17.

राजस्थान राज्य में ईपीसी मोड पर (पैकेज-1) एनएच-58 (ब्यावर-गोमती खंड) के मौजूदा किमी 58/245 (ब्यावर) से मौजूदा किमी 108/600 (भीम) तक पैदल पथ के साथ 4 लेन में अपग्रेडेशन

50.3

379.23

18.

राजस्थान राज्य में ईपीसी मोड पर (पैकेज-2) एनएच-58 (ब्यावर-गोमती खंड) के मौजूदा किमी 108.60 (भीम) से 144.00 (बाघाना) और किमी 158.419 (मादा की बस्सी) से किमी 173.30 (गोमती) तक (कुल लंबाई 50.281 किमी) पैदल पथ के साथ 4 लेन में अपग्रेडेशन

50.3

339.65

 

कुल (ब)

305.09

1913.15

 

कुल (अ+ब)

1126.4

8341

 

****

एमजी/एएम/एमपी/एसके



(Release ID: 1683434) Visitor Counter : 461


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil