रेल मंत्रालय

आईआरपीएफएस अधिकारियों का प्रशिक्षण अब एसवीपीएनपीए, हैदराबाद में होगा


अगले बैच के प्रशिक्षण का पहला चरण आईपीएस परिवीक्षाधीनों के साथ आयोजित किया जाएगा

इससे फील्ड इकाइयों में तैनाती के दौरान आईआरपीएफएस और आईपीएस अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय और सहयोग सुनिश्चित होगा

Posted On: 13 NOV 2020 5:52PM by PIB Delhi

आईआरपीएफएस अधिकारियों का प्रशिक्षण अब एसवीपीएनपीए, हैदराबाद में होगा। अगले बैच के प्रशिक्षण का पहला चरण आईपीएस परिवीक्षाधीनों के साथ आयोजित किया जाएगा। इससे फील्ड इकाइयों में तैनाती के दौरान आईआरपीएफएस और आईपीएस अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय और सहयोग सुनिश्चित होगा।

आईआरपीएफएस (भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा) के अधिकारियों की भर्ती यूपीएसी, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से करता है। आईआरपीएफएस परिवीक्षाधीनों के बैच में हर साल लगभग 5-6 सदस्य होते हैं। वे लखनऊ के जगजीवन राम आरपीएफ अकादमी में व्यावसायिक प्रशिक्षण लेने के अलावा एलबीएसएनएए, मसूरी और भारतीय रेलवे के राष्ट्रीय अकादमी (एनएआईआर), वडोदरा में फाउंडेशन कोर्स की पढ़ाई करते हैं।

हालांकि आईआरपीएफएस अधिकारियों के तीन बैच को 1998 और 1999 में आईपीएस अधिकारियों के साथ प्रशिक्षित किया गया था, लेकिन बाद के वर्षों में यह व्यवस्था बंद कर दी गई थी।

रेल मंत्रालय और गृह मंत्रालय के बीच अंतर मंत्रालयी परामर्श के बाद, अब सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनपीए), हैदराबाद में आईआरपीएफएस परिवीक्षाधीनों का प्रारंभिक प्रशिक्षण,आईपीएस परिवीक्षाधीनों (यानी 73 आरआर) के अगले बैच के प्रशिक्षण के पहले चरण के साथ फिर से शुरू करने का फैसला किया गया है। इसकी शुरुआत 2020 की सर्दियों से होगी।

एसवीपीएनपीए में प्रशिक्षण से आईआरपीएफएस अधिकारियों को रेलवे सुरक्षा को अधिक प्रभावी और पेशेवर रूप से प्रबंधित करने में मदद मिलेगी। यह फील्ड इकाइयों में तैनाती के दौरान आईआरपीएफएस और आईपीएस अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय और सहयोग सुनिश्चित करेगा। राष्ट्रीय सुरक्षा सेट-अप में रेलवे सुरक्षा के बढ़ते महत्व से आरपीएफ नेतृत्व की बेहतर पेशेवर क्षमता की जरूरत का पता चलता है। यह क्षमता तब हासिल होगी जब वे अपने करियर की शुरुआत से ही आईपीएस अधिकारियों के साथ प्रशिक्षण हासिल करेंगे और उनके साथ मिलकर काम करेंगे।

****.**

एमजी/एएम/पीके/एसएस



(Release ID: 1672735) Visitor Counter : 192