पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय

जून, 2020 में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के उत्पादन पर रिपोर्ट

Posted On: 23 JUL 2020 1:31PM by PIB Delhi

कच्‍चे तेल का उत्‍पादन

जून, 2020 में कच्‍चे तेल का उत्‍पादन 2526.97 टीएमटी (हजार मीट्रिक टन) का हुआ, जो तय मासिक लक्ष्‍य से 4.19%  कम है और पिछले वर्ष की समान अवधि (जून, 2019 ) में हुए उत्‍पादन के मुकाबले 5.99%  कम है। अप्रैल, 2019 के मुकाबले अप्रैल, 2020 में कच्‍चे तेल के यूनिट-वार उत्‍पादन को तालिका-1 में दर्शाया गया है। अप्रैलजून, 2019-20 के दौरान कच्‍चे तेल का कुल उत्‍पादन 7675.19   टीएमटी का हुआ, जो तय लक्ष्‍य से 3.04  कम है और पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए उत्‍पादन के मुकाबले 6.48%  कम है। ईकाई-वार और राज्य-वार कच्चे तेल का उत्‍पादन अनुलग्नक-I में दर्शाया गया है। जून, 2020  में कच्‍चे तेल का ईकाई-वार उत्‍पादन और पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले अप्रैल-जून- 2020 में इसके कुल उत्‍पादन को तालिका-1 में दर्शाया गया है।

 

तालिका-1: कच्‍चे तेल का उत्‍पादन (टीएमटी में)

  

तेल कंपनी

लक्ष्य

जून (माह)

अप्रैल-जून (संचयी)

2020-21 (अप्रैल-मार्च)

2020-21

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन (प्रतिशत में)

2020-21

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन (प्रतिशत में)

लक्ष्य

उत्पादन*

उत्पादन

लक्ष्य

उत्पादन*

उत्पादन

ओएनजीसी

20931.54

1726.01

1667.52

1686.23

98.89

5179.30

5068.40

5136.51

98.67

ओआईएल

3268.00

252.97

241.70

267.46

90.37

764.75

746.40

806.63

92.53

पीएससी फील्ड्स

8265.00

658.54

617.76

734.40

84.12

1972.06

1860.39

2263.56

82.19

कुल

32464.53

2637.51

2526.97

2688.09

94.01

7916.10

7675.19

8206.69

93.52 

 

नोट: 1. वर्ष 2020-21 के लिए लक्ष्य अनंतिम है, अंतिम रूप देना अभी बाकी है। *: अनंतिम

2. पूर्णांक करने के कारण कुल मात्रा का मिलान संभव नहीं है।

 

ग्राफ-1 कच्‍चे तेल का मासिक उत्‍पादन

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0016QVQ.png

 

यूनिटवार उत्‍पादन का ब्‍यौरा और उत्‍पादन में कमी के कारणों का उल्‍लेख नीचे किया गया है:

1- अप्रैल, 2020 में ओएनजीसी ने नामजद ब्‍लॉक में 1667.52 टीएमटी कच्‍चे तेल का उत्‍पादन किया जो मासिक लक्ष्‍य से 3.39 प्रतिशत कम है और जून, 2019 में हुए उत्‍पादन की तुलना 1.11% कम है। अप्रैल-जून, 2020 के दौरान ओएनजीसी द्वारा कुल कच्चे तेल का उत्पादन 5068.40 टीएमटी था, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान अवधि और उत्पाद के लिए लक्ष्य की तुलना में 2.14% और 1.33% कम है। उत्पादन में कमी के कारण निम्नानुसार हैं:

  • कोविड-19 लॉकडाउन के कारण आए पश्चिमी अपतटीय में कुओं का बंद होना।
  • डब्ल्यूओ 16 क्लस्टर से जून 20 से उत्पादन की योजना एमओपीयू (सागर सम्राट) में देरी के कारण महसूस नहीं की जा सकी क्योंकि जीपीसी यार्ड अबूधाबी में संचालन कोविड 19/ लॉकडाउन के कारण प्रभावित रहा।
  • कोविड 19 की वजह से जारी प्रतिबंधों के कारण इएसपी की अनुपलब्धता रही जिससे रत्ना क्षेत्र में नए कुओं से उत्पादन की योजना  प्रभावित हुई।
  • कोविड-19 लॉकडाउन के कारण तटवर्ती क्षेत्रों में फील्‍ड परिचालन के लिए आवाजाही की पाबंदी।

2- आईओएल का जून 2020 के दौरान कच्चे तेल का उत्पादन 241.70  टीएमटी था जो मासिक लक्ष्य से 4.46 प्रतिशत तथा जून 2019 की तुलना में  9.63 प्रतिशत कम रहा।  अप्रैल- जून 2019-20 के दौरान ओआईएल का कच्चे तेल का संचयी उत्पादन  746.40 टीएमटी था। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान के संचयी लक्ष्य और उत्पादन से क्रमशः 2.40%  और 7.47% कम है। उत्पादन में कमी के कारण निम्न्लिखित हैं:

  • कार्य-समाप्ति और ड्रिलिंग कुओं से नियोजित योगदान से कम।
  • कुओं में पानी की कटौती के कारण पुराने कुएं से नियोजित योगदान से कम और सीएए के खिलाफ बंद के दौरान कुओं के परिणामी प्रभाव के रूप में कुओं के कुल लिक्विड उत्पादन में गिरावट।
  • बागजान की अगली कड़ी में पर्यावरणीय मुद्दों की वजह से होने वाले नुकसान जैसे विरोध / आंदोलन आदि।
  • लगातार बारिश होने से बाढ़ के पानी में डूबे कुछ प्रतिष्ठानों और प्लांटों को नुकसान हुआ।

3- निजी/ संयुक्त उपक्रम की सार्वजनिक क्षेत्र कंपनियों द्वारा जून 2020 के दौरान कच्चे तेल का उत्पादन 617.76 टीएमटी रहा। जो मासिक लक्ष्य से 6.19 प्रतिशत और जून 2019 की तुलना में  15.88 प्रतिशत कम था। इन कंपनियों का संचयी कच्चा तेल उत्पादन अप्रैल-जून 2019-20 के दौरान 1860.39 टीएमटी था। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान संचयी लक्ष्य और उत्पादन से क्रमशः 5.66  प्रतिशत और 17.81 प्रतिशत कम है। उत्पादन में कमी के कारण निम्नलिखित हैं:

  • मंगला - ऑप्टिमाइज़ेशन जॉब्स और क्षेत्र परिवर्तन को अंजाम नहीं दिया जा सका। (2) भाग्यम - आर्टिफिशल लिफ्ट (पीसीपी) की खराबी और फुल फील्ड पॉलीमर इंजेक्शन के विलंबित स्टार्टअप (3) ऐश्वर्या - फुल फील्ड पॉलीमर इंजेक्शन का विलंबित स्टार्टअप (4) एबीएच - एबीएच स्टेज -2 कुओं के हुकअप में देरी। (5) सैटेलाइट फील्ड्स - कुछ कुओं में प्रवाह बंद हो गया है। (6) तुकाराम और काम -१ - कुओं और भूतल सुविधा निर्माण जारी है। कोविड-19 द्वारा प्रभावित परियोजना अनुसूची। (सीईआईएल)
  • सीबी-ओएनएन-2002/2:  कुआं एमडीडीडी से जून 2020 में उत्पादन होने करने की योजना थी, लेकिन स्थानीय आंदोलन के कारण यह संभव नहीं हो सका। (ओएनजीसी)
  • सीबी-ओएनएन -2000 / 1: (1) कुआं पीके # 2 कुएं में  कटान होने और मिट्टी की खराबी के कारण उत्पादन नहीं कर रहा है। (2) अच्छी तरह से एसई_डीईवी # 1, एसई # 1ए और एसई 1 ए 1 पानी और तेल की कमी की वजह से बंद है। (3) यूजीवीसीएल (पावर डिस्ट्रीब्यूटर) द्वारा बिजली की कमी के कारण एसआरपी में उत्पादन की मामूली कमी (पीके 2 # ए1, पीके2 # ए2 और पीएल # 1) अच्छी तरह से संचालित हुई। (जीएसपीसी)

 

  • सीबी-ओएनएन-2004/3: परिचालन संबंधी मुद्दों के कारण उत्पादन कम। (ओएनजीसी)

3- प्राकृतिक गैस का उत्‍पादन

जून, 2020 में प्राकृतिक गैस का उत्‍पादन 2323.82 एमएमएससीएम (मिलियन स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) का हुआ, जो इस महीने के लिए तय लक्ष्‍य के मुकाबले 11.15  फीसदी कम है और जून, 2019 में हुए वास्‍तविक उत्‍पादन की तुलना में 11.85% कम है। अप्रैल-जून, 2020 के दौरान प्राकृतिक गैस का कुल उत्‍पादन 6785.14 एमएमएससीएम का हुआ, जो इस अवधि के लिए तय लक्ष्‍य से  11.12 फीसदी कम है और पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए कुल उत्‍पादन के मुकाबले 15.51 फीसदी कम है। इकाई-वार और राज्य-वार कच्चे तेल का उत्पादन अनुलग्नक-II में दर्शाया गया है। जून, 2020 में प्राकृतिक गैस का इकाई-वार उत्‍पादन और पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले अप्रैल-जून, 2020 में इसके कुल उत्‍पादन को तालिका-2 में और महीने के अनुसार ग्राफ-2 में दर्शाया गया है।

तालिका-2: प्राकृतिक गैस का उत्‍पादन (एमएमएससीएम)

 तेल कंपनी

लक्ष्‍य

जून (माह)

अप्रैल-जून (संचयी)

2020-21 (अप्रैल-मार्च)

2020-21

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन

(प्रतिशत में)

2020-21

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन

(प्रतिशत में)

लक्ष्‍य

उत्‍पादन*

उत्‍पादन

लक्ष्‍य

उत्‍पादन*

उत्‍पादन

ओएनजीसी

24437.08

2032.99

1818.97

2007.64

90.60

6056.61

5350.60

6127.68

87.32

ओआईएल

3181.54

259.40

219.24

224.51

97.65

734.60

649.52

679.89

95.53

पीएससी फील्‍ड्स

6826.82

6826.82

6826.82

6826.82

6826.82

6826.82

6826.82

6826.82

6826.82

कुल

34445.44

34445.44

34445.44

34445.44

34445.44

34445.44

34445.44

34445.44

34445.44 

 

नोट: 1- वर्ष 2020-21 के लिए लक्ष्य अनंतिम है, अंतिम रूप दिया जा रहा है। *: अनंतिम

2. पूर्णांक करने के कारण कुल मात्रा का मिलान संभव नहीं है।

 

ग्राफ-2: प्राकृतिक गैस का मासिक उत्‍पादन

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002GER8.png 

4- जून, 2020 में ओएनजीसी ने 1818.97 एमएमएससीएम प्राकृतिक गैस का उत्‍पादन किया जो जून 2019 की तुलना में 10.53 प्रतिशत लेकिन लक्ष्य से  9.40 प्रतिशत कम है। अप्रैल-जून, 2020 के दौरान ओएनजीसी ने कुल मिलाकर 5350.60  एमएमएससीएम प्राकृतिक गैस का उत्‍पादन किया जो तय लक्ष्‍य से  11.66 प्रतिशत कम है, और साथ ही पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए उत्‍पादन की तुलना में भी 12.68 प्रतिशत कम है। उत्पादन में कमी के कारण निम्नलिखित हैं:

  • कोविड-19 के कारण जारी लॉकडाउन की वजह से पश्चिमी अपतटीय में काम बंद के कारण अपतटीय में गैस कुओं को बंद होना।
  • डब्ल्यूओ 16 क्लस्टर से जून 20 से उत्पादन की योजना थी जो एमओपीयू (सागर सम्राट) में देरी के कारण संचालित नहीं की जा सकी क्योंकि जीपीसी यार्ड अबू धाबी  में प्रतिबंधों / लॉकडाउन के कारण काम प्रभावित हुआ।

5- जून 2020 के दौरान ओआईएल द्वारा प्राकृतिक गैस का उत्पादन 219.24  एमएमएससीएम रहा जो मासिक लक्ष्य की तुलना में 15.48 प्रतिशत तथा जून 2019 की तुलना में 2.35 प्रतिशत कम है। अप्रैल-जून 2020 के दौरान ओआईएल का संचयी प्राकृतिक गैस उत्पादन 649.52 एमएमएससीएम था। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान संचयी लक्ष्य और उत्पादन से क्रमशः 11.58 प्रतिशत और 4.47 प्रतिशत कम है। उत्पादन में कमी के कारण निम्नलिखित हैं:

  • तकनीकी मुद्दों के कारण एनटीपीएस और एनआरपीपी द्वारा कम प्रगति।
  • लॉकडाउन की वजह से नीपको की कम प्रगति और चाय बागान का नियंत्रित उत्पादन।
  • पर्यावरणीय मुद्दे जैसे कि स्थानीय लोगों और संघों द्वारा लॉकडाउन/विरोध और बंद के कारण प्रभावित

6- निजी/ संयुक्त उपक्रम द्वारा जून 2020 के दौरान प्राकृतिक गैस का उत्पादन 285.61  एमएमएससीएम था। जो मासिक लक्ष्य से  11.58 प्रतिशत और जून 2019 की तुलना में 29.30 प्रतिशत कम था। इन कंपनियों का संचयी कच्चा तेल उत्पादन अप्रैल-जून 2020 के दौरान 785.03 एमएमएससीएम था। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान संचयी लक्ष्य और उत्पादन से क्रमशः 6.90 प्रतिशत और 35.83 प्रतिशत कम है। उत्पादन में कमी के कारण निम्नलिखित हैं:

  • केजी-डीब्ल्यूएन-98/3: उत्पादन अभी तक क्षेत्र से शुरू नहीं हुआ है। (आरआईएल)
  • आरजे-ऑन/6: खरीदार द्वारा कम लेना। (ऐफईएल)
  • उपभोक्ताओं द्वारा कम माल लेना और कार्यस्थल के तहत कुछ कुओं का कार्य समाप्ति।(एफईएल)
  • सोहागपुर पश्चिम: कुओं के उत्पादन में स्केलिंग और कोविड-19 लॉकडाउन के प्रभाव के कारण गैस ब्रेकआउट का इंतजार। (आरआईएल)
  • रानीगंज पूर्व:  कोविड -19 के कारण, कंपनी ने हमारे कई ग्राहकों द्वारा गैस की कम मांग के कारण उत्पादन को रोक दिया है क्योंकि उन्होंने अपने संयंत्र का संचालन बंद कर दिया है जिससे हमारी सीबीएम गैस की बिक्री पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। (जीईईसीएल)

कच्चा तेल प्रसंस्कृत (प्रसंस्‍कृत कच्‍चे तेल की दृष्टि से)

जून 2020 में कच्चा तेल प्रसंस्कृत में उत्‍पादन 17537.09 टीएमटी का हुआ जो इस महीने के लिए तय लक्ष्‍य के मुकाबले 15.90 फीसदी कम है और जून, 2020 में हुए उत्‍पादन की तुलना में 13.62 प्रतिशत कम है। अप्रैल-जून, 2020 के दौरान कुल संचयी उत्‍पादन 48629.40 टीएमटी का हुआ, जो इस अवधि के लिए तय लक्ष्‍य से  20.22 प्रतिशत कम है, और साथ ही पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए कुल उत्‍पादन के मुकाबले 22.30 प्रतिशत कम है। इकाई-वार उत्पादन अनुलग्नक-III और अनुलग्नक-IV में दर्शाया गया है। जून, 2020 में में रिफाइनरियों में कंपनी-वार उत्‍पादन और पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले अप्रैलजून 2019-20 में इसके कुल उत्‍पादन को तालिका 3 और महीने के अनुसार ग्राफ-3 में दर्शाया गया है।

तालिका 3: कच्चा तेल प्रसंस्कृत (प्रसंस्‍कृत कच्‍चे तेल की दृष्टि से) (टीएमटी)

 ते कंपनी

लक्ष्‍य

जनवरी (माह)

अप्रैल-जनवरी (संचयी)

2020-21 (अप्रैल-मार्च)

2020-21

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन

(प्रतिशत में)

2020-21

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन

(प्रतिशत में)

लक्ष्‍य

उत्‍पादन*

उत्‍पादन

लक्ष्‍य

उत्‍पादन*

उत्‍पादन

सीपीएसई

148031.12

12449.07

10318.49

11363.80

90.80

34507.79

25802.93

34523.36

74.74

आईओसीएल

72499.86

5980.78

5572.88

5821.67

95.73

16962.41

12929.91

17282.80

74.81

बीपीसीएल

30499.95

2656.92

1903.23

2106.47

90.35

7759.02

5070.45

7440.32

68.15

एचपीसीएल

17867.47

1506.38

1379.15

1474.32

93.54

4569.34

3970.29

3915.45

101.40

सीपीसीएल

9000.00

730.00

579.16

877.79

65.98

1480.00

1327.96

2621.93

50.65

एनआरएल

2700.00

222.00

249.71

217.21

114.96

673.00

625.21

681.22

91.78

एमआरपीएल

15400.00

1350.00

626.95

858.83

73.00

3050.00

1863.49

2560.12

72.79

ओएनजीसी

63.83

3.00

7.41

7.51

98.64

14.03

15.62

21.51

72.62

संयुक्‍त उद्यम (जेवी)

14772.00

1197.00

1171.90

1731.74

67.67

3630.00

3190.25

5240.77

60.87

बीओआरएल

7800.00

640.00

387.20

677.35

57.16

1940.00

1159.55

2052.97

56.48

एचएमईएल

6972.00

557.00

784.71

1054.39

74.42

1690.00

2030.70

3187.80

63.70

निजी

89515.16

7207.12

6046.70

7207.12

83.90

22819.44

19636.21

22819.44

86.05

आरआईएल

68894.99

5482.49

4652.50

5482.49

84.86

17625.96

15279.28

17625.95

86.69

ईओएल

20620.18

1724.63

1394.20

1724.63

80.84

5193.48

4356.93

5193.48

83.89

कुल

252318.28

20853.20

17537.09

20302.66

86.38

60957.23

48629.40

62583.57

77.70  

 

नोट: 1- वर्ष 2020-21 के लिए लक्ष्य अनंतिम है, अंतिम रूप दिया जा रहा है। *: अनंतिम

2. पूर्णांक करने के कारण कुल मात्रा का मिलान संभव नहीं है।

तालिका 3: कच्चा तेल प्रसंस्कृत में मासिक उत्‍पादन

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003BOH0.png

1. जून, 2020 के दौरान सीपीएसई रिफाइनरियों का उत्पादन 10318.49  टीएमटी था जो मासिक लक्ष्य से 17.11  प्रतिशत तथा जून 2019 की तुलना में 9.20 प्रतिशत कम था। अप्रैल-जून 2019 के दौरान सीपीएसई का संचयी उत्पादन 25802.93 टीएमटी रहा। जो पिछले वर्ष के इसी अवधि के दौरान हुए संचयी लक्ष्य और उत्पादन  से क्रमशः 25.23 और 25.26 प्रतिशत कम है। कुछ सीपीएसई रिफाइनरियों में उत्पादन में गिरावट का कारण कोविड 19 लॉकडाउन रहा।

संयुक्त उपक्रम रिफाइनरियों में जून 2020 के दौरान के कच्चा तेल प्रसंस्कृत का उत्पादन 1171.90 टीएमटी था जो मासिक लक्ष्य से 2.10 प्रतिशत तथा जून 2020 की तुलना में 32.33 प्रतिशत कम था। अप्रैल-जून 2020 के दौरान कच्चे तेल का संचयी उत्पादन 3190.25 टीएमटी रहा। जो पिछले वर्ष के इसी अवधि के दौरान हुए संचयी लक्ष्य और उत्पादन  से क्रमशः 12.11 और  39.13 प्रतिशत कम है।

निजी रिफाइनरियों में जून 2020 के दौरान 6046.70 टीएमटी उत्पादन हुआ। जो दोनों मार्च के लक्ष्य और जून 2020 की तुलना में 16.10 प्रतिशत कम है। अप्रैल-जून 2019-20 के दौरान निजी रिफाइनरियों का संचयी उत्पादन 19636.21 टीएमटी था। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के सकल लक्ष्य और उत्पादन से क्रमशः समान 13.95 प्रतिशत अधिक था।

पेट्रोलियम उत्पादों का उत्पादन

जून 2020 में पेट्रोलियम उत्पादों का उत्पादन 18724.75 टीएमटी का हुआ जो इस महीने के लिए तय लक्ष्‍य के मुकाबले 11.02 फीसदी कम है और जून, 2020 में हुए उत्‍पादन की तुलना में 8.89 प्रतिशत कम है। अप्रैल-जून, 2020 के दौरान कुल संचयी उत्‍पादन 51963.85 टीएमटी का हुआ, जो इस अवधि के लिए तय लक्ष्‍य से 16.29  प्रतिशत कम है, और साथ ही पिछले वर्ष की समान अवधि में हुए कुल उत्‍पादन के मुकाबले 18.23 प्रतिशत कम है। इकाई-वार उत्पादन अनुलग्नक-IV में दर्शाया गया है। जून, 2020 में में रिफाइनरियों में कंपनी-वार उत्‍पादन और पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले जून 2020 में इसके कुल उत्‍पादन को तालिका 4 और महीने के अनुसार ग्राफ-4में दर्शाया गया है।

ग्राफ 4: पेट्रोलियम उत्पादों का मासिक रिफाइनरी उत्पादन

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004ACSX.png

तालिका 4: रिफाइनरी उत्पादन (टीएमटी)

 

तेल कं पनी

लक्ष्य

जून (महीना)

अप्रैल-जून (संचयी)

2020-21 (अप्रैल-मार्च)

2020-21

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन (प्रतिशत में)

2020-21

2019-20

पिछले वर्ष की तुलना में परिवर्तन (प्रतिशत में)

लक्ष्य

उत्पादन.*

उत्पादन.

लक्ष्य

उत्पादन.*

उत्पादन.

सीपीएसई

139203.86

11723.89

9720.74

10717.86

90.70

32576.40

24255.64

32384.50

74.90

आईओसीएल

68912.87

5718.25

5285.02

5500.06

96.09

16199.76

12193.20

16399.39

74.35

बीपीसीएल

28965.13

2518.04

1878.07

2129.81

88.18

7380.20

4898.42

7013.53

69.84

एचपीसीएल

16438.97

1386.54

1246.29

1348.61

92.41

4209.59

3743.61

3601.32

103.95

सीपीसीएल

8278.87

666.78

518.92

810.93

63.99

659.13

657.68

1578.95

41.65

एनआरएल

2660.91

218.71

249.58

217.61

114.70

444.70

379.69

437.42

86.80

एमआरपीएल

13887.11

1212.76

535.85

703.95

76.12

1571.58

1063.93

1601.52

66.43

ओएनजीसी

60.00

2.82

7.00

6.90

101.32

10.37

7.77

12.98

59.83

जेवी

13590.40

1099.92

1182.15

1626.44

72.68

3337.32

3027.24

4889.61

61.91

बीओआरएल

6958.40

569.92

377.43

622.69

60.61

1729.32

973.26

1866.50

52.14

एचएमईएल

6632.00

530.00

804.72

1003.75

80.17

1608.00

2053.98

3023.11

67.94

निजी

102154.50

7826.23

7452.83

7826.23

95.23

25065.54

23697.97

25065.54

101.67

आरआईएल

82374.12

6184.23

6078.29

6184.23

98.29

13924.39

13306.36

13924.39

99.64

ईओएल

19780.38

1642.00

1374.53

1642.00

83.71

3314.92

2938.78

3314.92

109.13

कुल रिफाइनरी

254948.76

20650.04

18355.72

20170.53

91.00

60979.26

50980.85

62339.65

254948.76 

 

नोट-पूर्णांक करने के कारण कुल मात्रा का मिलान संभव नहीं है। *: अनंतिम

जून, 2020 के दौरान ओआईएल रिफाइनरियों द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों का उत्पादन 18355.72 टीएमटी था जो मासिक लक्ष्य से  11.11 प्रतिशत तथा जून 2019 की तुलना में 9 प्रतिशत कम था। अप्रैल-जून 2020 के दौरान ओआईएल रिफाइनरियों द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों का संचयी उत्पादन 50980.85 टीएमटी रहा। जो पिछले वर्ष के इसी अवधि के दौरान हुए संचयी लक्ष्य और उत्पादन  से क्रमशः 16.40 प्रतिशत और 18.22 प्रतिशत कम है।

अनुलग्नक 1 देखने के लिए यहां क्लिक करें

अनुलग्नक 2 देखने के लिए यहां क्लिक करें2

अनुलग्नक 3 देखने के लिए यहां क्लिक करें 3

अनुलग्नक 4 देखने के लिए यहां क्लिक करें 4

अनुलग्नक 5 देखने के लिए यहां क्लिक करें 5

 

 

***

एसजी/एएम/केजे


(Release ID: 1640728) Visitor Counter : 407