पीएमईएसी
सरकार ने प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद का पुनर्गठन किया
Posted On:
25 SEP 2019 4:30PM by PIB Delhi
भारत सरकार ने दो वर्षों के लिए प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) का पुनर्गठन किया है। यह पुनर्गठन 26 सितंबर, 2019 से प्रभावी होगा। डॉ. बिवेक देबरॉय और श्री रतन पी. वटल पुनर्गठित परिषद के क्रमशः अध्यक्ष और सदस्य सचिव होंगे। इन दो पूर्णकालिक सदस्यों के अतिरिक्त प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद में दो अंशकालिक सदस्य होंगे। डॉ. अशिमा गोयल परिषद की अंशकालिक सदस्य बनी रहेंगी, जबकि डॉ. साज्जिद चिनॉय को अंशकालिक सदस्य बनाया गया है।
******
आर.के.मीणा/आरएनएम/एएम/एजी/डीके – 3233
(Release ID: 1586187)
Visitor Counter : 701