रक्षा मंत्रालय

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह रक्षा खरीद परिषद की पहली बैठक की अध्यक्षता की

Posted On: 08 AUG 2019 6:02PM by PIB Delhi

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में स्वदेशीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने आज नई दिल्ली में अपनी बैठक में भारतीय नौसेना के लिए स्वदेशी सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो (एसडीआर टैक्टिकल) तथा अगली पीढ़ी की मेरीटाइम मोबाइल तटीय बैटरी (लंबी दूरी) की खरीद की मंजूरी दी।

एसडीआर एक जटिल और अत्याधुनिक संचार प्रणाली है जिसे देश में ही डीआरडीओ, बीईएल तथा विपन इलेक्ट्रानिक्स सिस्टम इंजीनियरिंग स्टैब्लिशमेंट (डब्ल्यूईएसईई) द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। यह सूचना साझा करने, सहयोग तथा उच्च गति डाटा के माध्यम से परिस्थितिजन जागरुकता में सहायक है और जैम-रोधी क्षमता के साथ वायस कम्युनिकेशन हासिल कर सकती है।

अगली पीढ़ी की मेरीटाइम तटीय बैटरी (एनजीएमएमसीबी, लम्बी दूरी) को जमीन से जमीन पर मार करने वाली क्रूज मिसाइल सुपरसॉनिक ब्रह्मोस के साथ लैस किया जाएगा और तटों पर तैनात किया जाएगा। एनजीएमएमसीबी भारत रूस संयुक्त उद्यम कंपनी मेसर्स ब्रह्मोस एरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित और निर्मित है।

स्वदेश में विकसित ये दोनों उपकरण अगली पीढ़ी के हैं और सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम को प्रोत्साहित करेंगे।

रक्षा खरीद में व्यावसायिक सुगम्यता पर फोकस को जारी रखते हुए डीएसी ने रक्षा खरीद प्रक्रिया 2016 में संशोधन को भी मंजूरी दी।

श्री राजनाथ सिंह द्वारा रक्षा मंत्री का पदभार संभालने के बाद डीएसी की यह पहली बैठक थी।

***

आर.के.मीणा/आरएनएम/एएम/एकेजी/डीसी 2376



(Release ID: 1581592) Visitor Counter : 201


Read this release in: English , Urdu