रक्षा मंत्रालय

रक्षा मंत्रालय का प्रेस वक्तव्य

Posted On: 05 MAR 2019 8:16PM by PIB Delhi

      27 फरवरी, 19 की सुबह हमारी वायु रक्षा प्रणाली पूरी तरह से सतर्क थी। नियंत्रण रेखा पर पाकिस्‍तान वायुसेना के विमानों को सही समय पर देखा गया और प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के लिए अतिरिक्त विमानों को उतारा गया। पाकिस्‍तान वायुसेना के विमान हमारे जमीनी ठिकानों पर हमला करने की कोशिश में थे। भारतीय वायुसेना की ओर से मिराज-2000, एसयू-30 और मिग-21 बाइसन विमान कार्रवाई के लिए तैनात थे। पाकिस्‍तान वायुसेना के विमान को शीघ्र ही वापस होने के लिए मजबूर किया गया था, जो उनके द्वारा गिराए गए हथियारों की दूरियों से भी स्पष्ट है। लड़ाई के दौरान, पाकिस्‍तान वायुसेना द्वारा एफ-16 के इस्‍तेमाल और एएमआरएएएम के कई लॉन्चों से भी इसे स्‍पष्‍ट पाया गया। एएमआरएएएम लॉन्च के जवाब में, एसयू-30 विमान द्वारा शीघ्र और सही सामरिक कार्रवाई ने मिसाइल को परास्‍त किया। मिसाइल के कुछ हिस्से जम्मू-कश्मीर में  राजौरी के पूर्वी हिस्‍से में गिरे, जिससे एक नागरिक घायल हो गया। इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट भारतीय वायुसेना द्वारा पहले ही जारी की जा चुकी है। लड़ाई में लगे सभी एसयू -30 विमान सुरक्षित वापस लौट आए। पाकिस्तान द्वारा एक एसयू-30 को शूट करके गिराने का गलत दावा, अपने ही विमान के नुकसान के लिए एक कवर अप प्रतीत होता है।

आर.के.मीणा/एएम/एसकेएस/एसके-379


(Release ID: 1567652) Visitor Counter : 251


Read this release in: English , Urdu , Marathi