मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय
पशुपालन एवं डेयरी विभाग (डीएएचडी) ने नई दिल्ली में विभाग के सचिव की अध्यक्षता में श्वेत क्रांति 2.0 और डीएएचडी योजनाओं पर समीक्षा बैठक की
"धन का समय पर उपयोग और योजनाओं का सही कार्यान्वयन पशुपालकों के लाभ की कुंजी है"
प्रविष्टि तिथि:
27 JAN 2026 10:55PM by PIB Delhi
पशुपालन एवं डेयरी विभाग (डीएएचडी) के सचिव श्री नरेश पाल गंगवार ने 27 जनवरी, 2026 को नई दिल्ली में सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के पशुपालन एवं डेयरी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, निदेशक और योजना अधिकारी विभिन्न विभागीय योजनाओं और श्वेत क्रांति 2.0 की प्रगति पर चर्चा करने के लिए एकत्र हुए।

इस बैठक में विभाग के प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित थे जिनमें सुश्री वर्षा जोशी, अपर सचिव (सीडीडी), श्री रमा शंकर सिन्हा, अपर सचिव (पशुधन स्वास्थ्य), डॉ. बी. महेश्वरप्पा नवीना (पशुपालन आयुक्त), श्री जगत हाजरिका, सलाहकार (सांख्यिकी), श्री सिद्धार्थ जैन, संयुक्त सचिव, सहकारिता मंत्रालय और श्री मीनेश शाह, अध्यक्ष (एनडीडीबी) शामिल थे।

बैठक के दौरान, डीएएचडी के विभाग के सचिव ने राष्ट्रीय दुग्ध विकास कार्यक्रम (एनपीडीडी), राष्ट्रीय गोकुल मिशन (आरजीएम), राष्ट्रीय पशुधन मिशन (एनएलएम) और राष्ट्रीय डिजिटल पशुधन मिशन (एनडीएलएम) सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं की भौतिक और वित्तीय प्रगति की समीक्षा की। पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन विभाग के सचिव ने कहा कि राज्य के सभी पशुपालन विभागों की यह जिम्मेदारी है कि वे किसानों को लाभ पहुंचाने वाले वांछित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर सही से लागू करें। उन्होंने यह बताया कि योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के माध्यम से देश भर में अब तक लाखों पशुपालक लाभान्वित हुए हैं, जिससे हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में सहायता मिली है।



सचिव ने श्वेत क्रांति 2.0 को तेजी से लागू करने और सभी योजनाओं के वित्तीय प्रदर्शन में सुधार करने की आवश्यकता पर भी बल दिया, क्योंकि वित्त वर्ष और 15वें वित्त आयोग का चक्र समाप्ति के करीब है। उन्होंने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से कार्यान्वयन में तेजी लाने और स्वीकृत निधियों का समयबद्ध और पूर्ण उपयोग सुनिश्चित करने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय विकास और विकसित भारत के लक्ष्यों के लिए एनडीएलएम व पशु चिकित्सा अवसंरचना दिशानिर्देशों की मानक प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन करने पर भी ध्यान दिलाया।

****
पीके/केसी/बीयू/डीके
(रिलीज़ आईडी: 2219552)
आगंतुक पटल : 23