स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पिछले दिसंबर महीने से पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस रोग के केवल दो मामले उजागर: एनसीडीसी


निपाह संक्रमण से जुड़े 196 संपर्कों का पता लगा और उनमें कोई लक्षण नहीं पाए गए; सबकी जांच नेगेटिव आई

प्रविष्टि तिथि: 27 JAN 2026 5:41PM by PIB Delhi

यह देखा गया है कि निपाह वायरस रोग (एनआईवीडी) के मामलों के संबंध में मीडिया के कुछ खंडों में अटकलबाजी और गलत आंकड़े प्रसारित किए जा रहे हैं।

इस संदर्भ में यह स्पष्ट किया जाता है कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, पिछले वर्ष दिसंबर से अब तक पश्चिम बंगाल से निपाह वायरस रोग के केवल दो पुष्ट मामले सामने आए हैं।

इन दोनों मामलों की पुष्टि होने के बाद, भारत सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार के साथ मिलकर स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार त्वरित और व्यापक जन स्वास्थ्य उपाय शुरू किए।

पुष्ट मामलों से जुड़े कुल 196 संपर्कों की पहचान की गई, उनका पता लगाया गया, उन पर नज़र रखी गई और उनकी जांच की गई। पता लगाए गए सभी संपर्कों में कोई लक्षण नहीं पाए गए और निपाह वायरस रोग के लिए उनकी जांच नकारात्मक आई है।

केंद्र और राज्य के स्वास्थ्य एजेंसियों के समन्वित प्रयासों से गहन निगरानी, ​​प्रयोगशाला परीक्षण और जमीनी स्तर पर जांच की गई, ताकि मामलों को समय पर नियंत्रित किया जा सका। अभी तक निपाह वायरस रोग का कोई अतिरिक्त मामला सामने नहीं आया है।

स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़े सभी आवश्यक उपाय लागू किए गए हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय जनता और मीडिया को सलाह देता है कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों की जारी सत्यापित जानकारी पर ही भरोसा करें और अपुष्ट या अटकलबाजी वाली रिपोर्टों को फैलाने से बचें।

****

पीके/केसी/एके/एम


(रिलीज़ आईडी: 2219256) आगंतुक पटल : 153
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil