संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर ने रोजगार मेले को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने युवा सशक्तिकरण और विकसित भारत के दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला।


डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर ने नौकरी चाहने वालों से आग्रह किया है कि वे सीखने, विकास करने और भारत को वैश्विक महाशक्ति बनाने की दिशा में योगदान देने के अवसर का लाभ उठाएं।

दूरसंचार क्षेत्र में, उत्पादन-आधारित प्रोत्साहन योजनाओं के परिणामस्वरूप 25,000 विनिर्माण नौकरियां और 13,000 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ है: केंद्रीय संचार राज्य मंत्री, डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर।

प्रविष्टि तिथि: 24 JAN 2026 3:16PM by PIB Delhi

संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर ने आज तमिलनाडु के शिवगंगा स्थित आईटीबीपी आरटीसी में आयोजित रोजगार मेले को संबोधित किया। यह मेला रोजगार सृजन और युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है। आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, डीएफएस (यूनियन बैंक ऑफ इंडिया), इसरो और असम राइफल्स के विभिन्न विभागों के 148 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। राज्य मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि रोजगार मेला केवल नियुक्ति पत्र देने का माध्यम नहीं है, बल्कि अवसर, सम्मान और एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण का भी माध्यम है।

डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में, 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के मंत्र से प्रेरित होकर भारत एक ऐतिहासिक परिवर्तन का साक्षी बन रहा है। उन्होंने कहा कि स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसी पहलों ने युवाओं को पारंपरिक और उभरते क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने के लिए एक मजबूत आधार प्रदान किया है। उन्होंने आगे कहा कि रोजगार मेला भारत के युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक और कदम है।

तमिलनाडु के योगदान पर प्रकाश डालते हुए डॉ. चंद्र शेखर ने राज्य को प्रतिभा और नवाचार का केंद्र बताया। चेन्नई भारत के ऑटोमोबाइल निर्यात में 10 प्रतिशत से अधिक का योगदान देता है, जबकि आईटी क्षेत्र में छह लाख से अधिक पेशेवर कार्यरत हैं। उन्होंने आगे कहा कि कौशल विकास और उद्यमिता पहलों ने हजारों लोगों को अपने सपनों को आजीविका में बदलने में सक्षम बनाया है, और रोजगार मेला सशक्तिकरण की इस विरासत को आगे बढ़ाता है।

राज्य मंत्री ने जानकारी दी कि रोजगार मेला पहल के तहत अब तक देशभर में 10 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए जा चुके हैं और वर्तमान कार्यक्रम के अंतर्गत देश भर में 51,000 नौकरियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने नौकरी चाहने वालों से सीखने, विकास करने और भारत को वैश्विक महाशक्ति बनाने की दिशा में योगदान देने के इस अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया।

डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर ने भारत की आर्थिक प्रगति पर प्रकाश डाला, जो स्टार्टअप्स के फलने-फूलने, विनिर्माण क्षेत्र के विस्तार और डिजिटल नवाचार से चिह्नित है। उन्होंने कहा कि पीएम मुद्रा योजना, ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस और वोकल फॉर लोकल जैसे सुधारों ने स्थानीय उद्योगों को मजबूत किया है। दूरसंचार क्षेत्र में, उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाओं के परिणामस्वरूप 25,000 विनिर्माण नौकरियां और 13,000 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ है।

राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर बोलते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि भारत ने रक्षा विनिर्माण में आयात पर निर्भरता से आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाया है, जिससे उच्च कौशल वाले रोजगार सृजित हुए हैं और सुरक्षा मजबूत हुई है। रक्षा खर्च में वृद्धि, स्वदेशी उत्पादन और सीमावर्ती बुनियादी ढांचे में सुधार से सैनिकों के कल्याण और रोजगार सृजन दोनों में वृद्धि हुई है।

नव नियुक्त उम्मीदवारों से 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए, राज्य मंत्री ने शासन में पारदर्शिता, गति और सहानुभूति के महत्व पर बल दिया। रोजगार मेला भारत के युवाओं में विश्वास और समावेशी राष्ट्रीय प्रगति के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जब भारत आगे बढ़ता है, तो वह एक साथ आगे बढ़ता है, जिससे सभी के लिए गरिमा और अवसर के साथ विकास सुनिश्चित होता है।

***

पीके/केसी/एमके/एनके


(रिलीज़ आईडी: 2218217) आगंतुक पटल : 61
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil