युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का 58वां संस्करण: कराईकल से अमृतसर तक देशभर में आयोजन


‘संडे ऑन साइकिल’ के माध्यम से राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उत्सव — #MYBharatMYVote

प्रसिद्ध खिलाड़ी और फिट इंडिया एंबेसडर देशभर में ‘माय भारत माय वोट’ अभियान के तहत ‘विकसित भारत के युवा मतदाता’ के उत्सव में भाग लेंगे और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से युवाओं से इस साइकिल राइड से जुड़ने का आह्वान करेंगे

प्रविष्टि तिथि: 23 JAN 2026 6:13PM by PIB Delhi

फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का 58वां संस्करण 25 जनवरी को देशव्यापी व्यापक सहभागिता के साथ आयोजित किया जाएगा, जो यह दर्शाता है कि यह पहल एक साप्ताहिक फिटनेस गतिविधि से आगे बढ़कर क्षेत्रों, संस्थानों और समुदायों को जोड़ने वाला एक जन आंदोलन बन चुकी है। इस सप्ताह के संस्करण का नेतृत्व केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया करेंगे, जो पुडुचेरी के कराईकल में नागरिकों के साथ साइकिल चलाएंगे। यह आयोजन फिटनेस, सततता और सक्रिय जीवनशैली पर केंद्र सरकार के निरंतर जोर को रेखांकित करता है।

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युवा-नेतृत्व वाले राष्ट्र निर्माण पर निरंतर जोर को आगे बढ़ाते हुए, इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन उनके युवाओं को संबोधित संदेश से प्रेरित हैं, जिसमें उन्होंने MY Bharat से मतदान और लोकतांत्रिक सहभागिता के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाने में नेतृत्व करने का आह्वान किया था।

प्रधानमंत्री ने स्मरण कराया कि जब उन्होंने पहली बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, तब आज के कई युवा नागरिक जन्मे भी नहीं थे, और जब उन्होंने 2014 में प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला, तब उनमें से अधिकांश अभी बच्चे ही थे।

समय के साथ परिस्थितियां बदलने के बावजूद उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि युवा पीढ़ी पर उनका विश्वास निरंतर और अडिग बना हुआ है। श्री मोदी ने कहा, “आपकी क्षमता, आपकी प्रतिभा—मैंने हमेशा आपकी ऊर्जा से ही अपनी ऊर्जा ली है। और आज देखिए, आप सभी विकसित भारत के लक्ष्य की बागडोर संभाले हुए हैं।”

इसी संदेश को आगे बढ़ाते हुए, इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर #MYBharatMYVote अभियान के तहतविकसित भारत के युवा मतदाता’ का उत्सव मनाया जाएगा, जिसमेंफिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ देशव्यापी मंच प्रदान करेगा, ताकि फिटनेस, युवा सहभागिता और लोकतांत्रिक मूल्यों को एक साथ जोड़ा जा सके।

दक्षिणी तट से आगे बढ़ते हुए, इसके बाद ध्यान देश की पश्चिमी सीमा की ओर केंद्रित होता है, जहांसंडे ऑन साइकिल’ अमृतसर के निकट अटारी में एक प्रतीकात्मक और ऊर्जावान पड़ाव बनाएगा।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर और गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित अमृतसर संस्करण में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और युवा मतदाताओं की सहभागिता देखने को मिलेगी, जहाँ फिटनेस को लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रीय गौरव के साथ जोड़ा जाएगा।

माननीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री श्रीमती निखिल खडसे, ओलंपियन मुक्केबाज़ निखत ज़रीन, क्रिकेटर सिद्धार्थ कौल, तथा भारतीय अभिनेता रागिनी द्विवेदी और विवेक दहिया प्रमुख अतिथियों के रूप में शामिल रहेंगे। खिलाड़ियों, युवाओं और मशहूर हस्तियों के कंधे से कंधा मिलाकर साइकिल चलाने से यह संदेश और सशक्त होता है कि एक फिट राष्ट्र और एक सशक्त लोकतंत्र साथ-साथ चलते हैं।

अमृतसर में, उपर्युक्त उल्लेखित प्रतिष्ठित खिलाड़ियों और लोकप्रिय सार्वजनिक हस्तियों की उपस्थिति #MYBharatMYVote के संदेश को और अधिक व्यापक बनाएगी। वे युवाओं को मतदान के महत्व को समझने के साथ-साथ स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। उनकी सहभागिता से अभियान को अधिक दृश्यता और गति मिलने की अपेक्षा है, जिससे न केवल जमीनी स्तर पर बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहन मिलेगा।

58वें संस्करण की तैयारी के क्रम में, देशभर के फिट इंडिया एंबेसडर भी सक्रिय भागीदारी के माध्यम से इस पहल का उत्सव मना रहे हैं और नागरिकों सेसंडे ऑन साइकिल’ में शामिल होकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का लगातार आग्रह कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स इस समय उनके संदेशों, वीडियो और सहभागिता के आह्वानों से भरे हुए हैं, जो बढ़ते उत्साह को दर्शाते हैं और इस पहल के एक वास्तविक राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन में विकसित होने की प्रक्रिया को और सुदृढ़ करते हैं।

डॉ. मांडविया ने कहा, एक मजबूत लोकतंत्र स्वस्थ और जागरूक नागरिकों पर निर्भर करता है। ‘संडे ऑन साइकिल’ को राष्ट्रीय मतदाता दिवस और #MYBharatMYVote अभियान से जोड़कर हम युवा भारतीयों को फिटनेस अपनाने के साथ-साथ देश के भविष्य को आकार देने में अपनी जिम्मेदारी को समझने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि इस रविवार जबफिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ देशभर में एक साथ आयोजित होगा, तब यह पहल विकसित भारत के युवा मतदाताओं की भावना का उत्सव मनाएगी। डॉ. मांडविया ने बताया कि MY Bharat के सहयोग से फिट इंडिया इस राष्ट्रव्यापी आयोजन को इस उद्देश्य के साथ चिह्नित करेगा कि युवा फिटनेस को जीवनशैली के रूप में अपनाएँ, साथ ही विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को सुदृढ़ करने में सूचित, सक्रिय और जिम्मेदार मतदाताओं के रूप में अपनी भूमिका को भी पहचानें।

इस सप्ताह के संस्करण में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ते हुए, ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की में भी किया जाएगा, जो पहली बार होगा जब यह पहल किसी IIT परिसर में आयोजित की जा रही है। 1847 में स्थापित, भारत का सबसे पुराना इंजीनियरिंग संस्थान IIT रुड़की, फिट इंडिया मूवमेंट और संस्थान के बीच विशेष सहयोग के तहत इस साइकिल अभियान की मेजबानी करेगा। यह कैंपस संस्करण इस बात को दर्शाता है कि यह आंदोलन धीरे-धीरे शहरों की सड़कों से आगे बढ़कर शैक्षणिक संस्थानों तक विस्तारित हुआ है, और युवा मस्तिष्कों को अपनी दैनिक दिनचर्या में फिटनेस को शामिल करने के लिए प्रेरित कर रहा है।

डॉ. मांडविया ने आगे कहा, “तटीय नगरों और सीमावर्ती क्षेत्रों से लेकर प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों तक, ‘संडे ऑन साइकिल’ एक सच्चे जन आंदोलन के रूप में विकसित हो चुका है। इसमें बढ़ती भागीदारी यह दर्शाती है कि फिटनेस किस तरह विभिन्न क्षेत्रों और पृष्ठभूमियों के नागरिकों को एकजुट कर सकती है और सक्रिय जीवनशैली को एक साझा राष्ट्रीय संस्कृति बना सकती है।”

दिसंबर 2024 में शुरू किया गया संडे ऑन साइकिल’, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित फिट इंडिया मूवमेंट की एक प्रमुख (फ्लैगशिप) पहल के रूप में तेज़ी से उभरकर सामने आया है। पिछले एक वर्ष में, इस पहल में देशभर के दो लाख से अधिक स्थानों पर 25 लाख से अधिक नागरिकों ने भाग लिया है, जिसमें छात्र, पेशेवर, खिलाड़ी, वरिष्ठ नागरिक और वर्दीधारी सेवाओं के कर्मी सहित समाज के सभी वर्गों की सहभागिता रही है।

यह आयोजन साइकिलिंग को शारीरिक गतिविधि के एक सतत, समावेशी और सुलभ रूप के रूप में प्रोत्साहित करता है। देशभर में अनेक स्थानों पर एक साथ आयोजित की जाने वाली यह पहल मंत्रियों, खिलाड़ियों और आम नागरिकों को एक साझा मंच पर लाकर फिटनेस और पर्यावरणीय चेतना की संस्कृति को सुदृढ़ करती है।

फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 29 अगस्त 2019 को इस उद्देश्य से किया गया था कि फिटनेस को हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाया जा सके। इस आंदोलन का लक्ष्य व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाना और लोगों को अधिक शारीरिक रूप से सक्रिय जीवनशैली की ओर प्रेरित करना है।

 

*****

पीके/केसी/वीएस


(रिलीज़ आईडी: 2217859) आगंतुक पटल : 99
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Marathi , English , Urdu , Gujarati