रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सुब्रतो मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का 22वां संस्करण

प्रविष्टि तिथि: 21 JAN 2026 7:01PM by PIB Delhi

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने 21 जनवरी, 2026 को सेंटर फॉर एयरोस्पेस पावर एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज (सीएपीएसएस) द्वारा आयोजित सुब्रतो मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के 22वें संस्करण में उद्घाटन भाषण दिया। यह सम्मेलन भारतीय वायु सेना के पहले वायु सेना प्रमुख और वायु सेना के दूरदर्शी संस्थापकों में से एक एयर मार्शल सुब्रतो मुखर्जी के सम्मान में आयोजित होने वाला एक वार्षिक कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का विषय 'राष्ट्रीय सुरक्षा की अनिवार्यताएं' था, जिसका उद्देश्य वैश्विक एवं क्षेत्रीय सुरक्षा खतरों और अवसरों की बदलती प्रकृति पर संवाद तथा बौद्धिक चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करना था।

इस संगोष्ठी में नीति-निर्माता, प्रख्यात विद्वान, विशेषज्ञ और सरकार के वरिष्ठ प्रतिनिधि एक मंच पर एकत्र हुए। इस सेमिनार का उद्देश्य तीव्र गति से हो रहे तकनीकी सुधारों और बदलते भू-राजनीतिक समीकरणों के इस युग में भारत की सुरक्षा के महत्वपूर्ण निर्धारकों का विश्लेषण व सार्थक चर्चा करना था। इस आयोजन की प्रमुख चर्चाओं में "बहु-क्षेत्रीय अभियानों में राष्ट्रीय सुरक्षा की अनिवार्यताएं" और "बहुध्रुवीय दुनिया में राष्ट्रीय सुरक्षा की पुनर्कल्पना" जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित रहीं, जिनके माध्यम से भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों एवं अवसरों पर व्यापक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया गया।


***

एमजी/केसी/एनके/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 2217081) आगंतुक पटल : 106
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil