सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने ग्रीनफील्ड वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे के पैकेज 6 और पैकेज 7 का निरीक्षण किया
प्रविष्टि तिथि:
27 NOV 2025 7:37PM by PIB Delhi
केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने महत्वाकांक्षी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे कॉरिडोर के एक महत्वपूर्ण घटक ग्रीनफील्ड वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे के पैकेज 6 और पैकेज 7 का निरीक्षण किया।
उन्होंने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इन महत्वपूर्ण पैकेजों की प्रगति की समीक्षा की तथा टीमों को निर्देश दिया कि वे सभी निर्माण स्थलों पर गुणवत्ता मानकों का कड़ाई से पालन, समय पर कार्य पूरा करना तथा मजबूत सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करें।
श्री गडकरी ने कहा कि एक्सप्रेसवे यात्रा के समय को काफी कम कर देगा, प्रमुख औद्योगिक केंद्रों और पीएम गति शक्ति नोड्स से कनेक्टिविटी बढ़ाएगा और गुजरात और महाराष्ट्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा।
***
पीके/केसी/एनकेएस/एसएस
(रिलीज़ आईडी: 2195597)
आगंतुक पटल : 89