अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य राज्य मंत्री ने कोच्चि में एनएमडीएफसी एससीए की क्षेत्रीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

Posted On: 26 AUG 2025 6:08PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम (एनएमडीएफसी) के दक्षिणी क्षेत्र की राज्य चैनलाइजिंग एजेंसियों (एससीए) की क्षेत्रीय समीक्षा बैठक 26 अगस्त, 2025 को केरल के कोच्चि में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अल्पसंख्यक कार्य और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री श्री जॉर्ज कुरियन ने की।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम (एनएमडीएफसी) स्व-रोजगार और आय-सृजन उद्यमों के लिए रियायती ऋण प्रदान करके अल्पसंख्यक समुदायों के लाभार्थियों को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं लागू करता है, जिसमें महिलाओं और व्यावसायिक समूहों को विशेष प्राथमिकता दी जाती है। इन योजनाओं का कार्यान्वयन संबंधित राज्य सरकारों/केंद्र प्रदेश प्रशासनों द्वारा नामित एससीए के साथ-साथ पंजाब ग्रामीण बैंक और केनरा बैंक के माध्यम से किया जाता है।

बैठक में केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, लक्षद्वीप और अन्य भाग लेने वाले वित्तीय संस्थानों के एससीए के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्हें संबोधित करते हुए मंत्री महोदय ने सहकारी संघवाद के महत्व पर प्रकाश डाला, जिसमें कहा गया कि राज्य 95 प्रतिशत सरकारी योजनाओं को लागू करते हैं।

 

श्री कुरियन ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भागीदारी और सूचना का अधिकार लोकतंत्र के महत्वपूर्ण तत्व हैं और कहा कि हर नागरिक, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग भी शामिल हैं, को उन सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने का अधिकार है, जो उनके कल्याण के लिए बनाई गई हैं।

प्रौद्योगिकी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मंत्री महोदय ने बताया कि सोशल मीडिया एक अधिक शक्तिशाली टूल बन गया है, क्योंकि जानकारी केवल एक क्लिक से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा, "पहले, हम केवल नौकरी चाहने वालों के बारे में बात कर रहे थे, लेकिन अब हम नौकरी देने वालों को समान महत्व दे रहे हैं।"

इसके बाद, मंत्री महोदय ने सभी एजेंसियों से अल्पसंख्यक समुदायों के समग्र विकास के लिए केंद्रीय योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु तत्परता से कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने दोहराया कि ये प्रयास 2047 तक विकसित भारत के निर्माण के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप हैं।

***

पीके/केसी/आईएम/एचबी



(Release ID: 2161016)


Read this release in: English , Urdu , Malayalam