संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ट्राई ने “घरेलू लीज्ड सर्किट (डीएलसी) के शुल्क की समीक्षा” पर पूर्व-परामर्श पत्र जारी किया

Posted On: 29 APR 2025 2:51PM by PIB Delhi

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने आज घरेलू लीज्ड सर्किट (डीएलसी) के शुल्क की समीक्षा विषय पर एक पूर्व-परामर्श पत्र जारी किया है, जिसका उद्देश्य हितधारकों से सुझाव प्राप्त करना है।

इस समीक्षा की प्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से प्राधिकरण सभी हितधारकों से अनुरोध करता है कि वे घरेलू लीज्ड सर्किट की मौजूदा अधिकतम शुल्क सीमा से संबंधित अपने मुद्दे, सुझाव एवं चिंताएं प्रस्तुत कर इस पूर्व-परामर्श प्रक्रिया में भाग लें।

पूर्व-परामर्श पत्र पर हितधारकों से 19 मई, 2025 तक लिखित टिप्पणियां आमंत्रित की गई हैं। प्राप्त सुझावों एवं टिप्पणियों का विश्लेषण कर प्राधिकरण यह विचार करेगा कि क्या डीएलसी शुल्कों की समीक्षा आवश्यक है।

टिप्पणियां, अधिमानतः इलेक्ट्रॉनिक रूप में advfea2@trai.gov.in पर भेजी जा सकती हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा स्पष्टीकरण के लिए श्री विजय कुमार, सलाहकार (वित्तीय और आर्थिक विश्लेषण), ट्राई से टेलीफोन नंबर +91-11-20907773 पर संपर्क किया जा सकता है।

***

एमजी/केसी/आईएम/एसके



(Release ID: 2125167) Visitor Counter : 69


Read this release in: Tamil , English , Urdu