सहकारिता मंत्रालय
सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (NCOL) की अत्याधुनिक पैकेजिंग सुविधा का उद्घाटन किया
स्वच्छता और गुणवत्ता के उच्चतम मानकों को बनाए रखते हुए यह सुविधा दालों और ऑर्गेनिक उत्पादों की पैकेजिंग के लिए समर्पित है
सहकारिता सचिव ने ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ ब्रांड के तहत उच्च गुणवत्ता वाले, ऑर्गेनिक उत्पादों को बढ़ावा देने और वितरित करने की NCOL की यात्रा में इसे एक प्रमुख मील का पत्थर बताया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत को विश्व का सबसे बड़ा ऑर्गेनिक उत्पादक देश बनाने में सहकारिता की अधिक भूमिका की परिकल्पना रखी है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के मार्गदर्शन में मंत्रालय द्वारा किसानों के ऑर्गेनिक उत्पादों की बाजार तक पहुंच बढ़ाने के लिए अनेक पहलें की जा रही हैं
NCOL अपने उद्यम का लाभ अपने सदस्य किसानों तक पहुंचा रहा है, जिससे किसानों को अधिक से अधिक ऑर्गेनिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहन मिल रहा है
NCOL का लक्ष्य किसानों को ऑर्गेनिक खेती के प्रति उनकी कड़ी मेहनत का प्रीमियम मूल्य दिलाना और जैविक खाद्य को भारतीय उपभोक्ताओं के लिए सस्ता और सुलभ बनाना है
Posted On:
24 APR 2025 7:29PM by PIB Delhi
सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी ने आज उत्तर प्रदेश के नोएडा में राष्ट्रीय सहकारी जैविक लिमिटेड (NCOL) की अत्याधुनिक पैकेजिंग सुविधा के उद्घाटन को संबोधित किया। अत्याधुनिक तकनीक से लैस यह सुविधा स्वच्छता और गुणवत्ता के उच्चतम मानकों को बनाए रखेगा । यहां दालों और जैविक खाद्य उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला की पैकेजिंग की जा सकेगी ।

इस अवसर पर बोलते हुए, सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी ने कहा कि यह संयंत्र ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ ब्रांड के तहत उच्च गुणवत्ता वाले, टिकाऊ जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने और वितरित करने के लिए NCOL की यात्रा में एक प्रमुख मील का पत्थर है। उन्होंने कहा कि NCOL को किसानों को सशक्त बनाने और पूरे भारत में वास्तविक जैविक उत्पादों तक बाजार की पहुँच बढ़ाने में बहुत बड़ी भूमिका निभानी है। उन्होंने कहा कि भारत ऑर्गेनिक्स एक स्वस्थ भारत के लिए सभी को स्वस्थ भोजन सुलभ करा रहा है।

डॉ. भूटानी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री तथा सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के मार्गदर्शन में सहकारिता मंत्रालय हमारे किसानों की जैविक उपज को बाजार तक पहुंच प्रदान करने के लिए कई पहल कर रहा है। सहकारिता सचिव ने कहा कि NCOL की पैकेजिंग सुविधा का उद्घाटन प्राथमिक उत्पादकों को उचित मूल्य प्रदान करते हुए परिचालन को बढ़ाने और प्रमाणित जैविक उपज की पहुंच का विस्तार करने के संगठन के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है।

डॉ. भूटानी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत को विश्व का सबसे बड़ा ऑर्गेनिक उत्पादक देश बनाने में सहकारिता की अधिक भूमिका की परिकल्पना रखी है । सहकारी क्षेत्र में होने के कारण, NCOL अपने उद्यम का लाभ अपने सदस्य किसानों तक पहुंचा रहा है, जिससे किसानों को अधिक से अधिक ऑर्गेनिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहन मिल रहा है ।

दालों, अनाजों, मसालों और स्वीटनर्स सहित 21 ऑर्गेनिक उत्पादों के साथ, भारत ऑर्गेनिक्स दिल्ली एनसीआर में 200 से अधिक सफल आउटलेट्स के माध्यम से उपलब्ध है, इसे स्विगी, ब्लिंकिट, बिगबास्केट, अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट आदि जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स और क्यू-कॉम प्लेटफ़ॉर्म पर भी लॉन्च किया जा रहा है। यह सभी एनसीसीएफ और नैफेड आउटलेट्स पर भी उपलब्ध है, जो NCOL के प्रमोटर सदस्य हैं। भारत ऑर्गेनिक्स जल्द ही सभी रिलायंस आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा।

इस अवसर पर बोलते हुए, NCOL के अध्यक्ष श्री मीनेश शाह ने कहा कि NCOL का लक्ष्य किसानों को ऑर्गेनिक खेती के प्रति उनकी कड़ी मेहनत का प्रीमियम मूल्य दिलाना और जैविक खाद्य को भारतीय उपभोक्ताओं के लिए सस्ता और सुलभ बनाना है ।
उन्होंने कहा कि NCOL, भारत ब्रांड नाम के तहत प्रमाणित जैविक उत्पादों की प्रामाणिकता पर अतिरिक्त जोर देता है, जिसके तहत प्रत्येक बैच में 245+ कीटनाशक अवशेषों का अनिवार्य रूप से परीक्षण किया जाता है।

इस अवसर पर बोलते हुए NCOL के प्रबंध निदेशक श्री विपुल मित्तल ने कहा कि 2025 में भारत की अध्यक्षता में मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय सहयोग वर्ष के अवसर पर ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ दालों की इस श्रृंखला को लॉन्च करना हमारे लिए गर्व की बात है। पैकेजिंग पर इस लोगो के साथ उत्पाद की प्रामाणिकता की जांच करने के लिए एक QR कोड भी है। उपभोक्ता इस कोड को स्कैन करके उक्त बैच की परीक्षण रिपोर्ट देख सकते हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक श्री मनीष बंदलिश ने इस बात पर जोर दिया कि मदर डेयरी अपने सभी चैनलों पर ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि ग्राहकों को इसका लाभ मिल सके। मदर डेयरी पिछले 50 वर्षों से दिल्ली के ग्राहकों के लिए शुद्धता और भरोसे का प्रतीक रही है।
NCOL की स्थापना भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय द्वारा वर्ष 2023 में सहकारी क्षेत्र द्वारा उत्पादित जैविक उत्पादों के एकत्रीकरण, खरीद, प्रमाणन, परीक्षण, ब्रांडिंग और विपणन के लिए एक छत्र संगठन के रूप में की गई थी। NCOL "संपूर्ण सरकार" दृष्टिकोण का पालन करते हुए संबंधित सरकारी मंत्रालयों के सहयोग से काम करता है और "सहकार से समृद्धि" के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के साथ जुड़ा हुआ है।
**************
RK/VV/RR/PR/PS
(Release ID: 2124158)
Visitor Counter : 116