कोयला मंत्रालय
केंद्रीय कोयला और खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साई से मुलाकात की
खनन-आधारित आर्थिक विकास, महत्वपूर्ण खनिज विकास और सीएसआर आउटरीच पर बल दिया
Posted On:
11 APR 2025 7:15PM by PIB Delhi
केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी खनन कार्यों की समीक्षा करने, सीएसआर पहलों का आकलन करने और राज्य अधिकारियों के साथ समन्वय को मजबूत करने के लिए साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के दो दिन के दौरे पर थे। इसका उद्देश्य कोयला उत्पादन को बढ़ावा, टिकाऊ खनन प्रथाओं को बढ़ावा देना और क्षेत्र में समावेशी विकास सुनिश्चित करना था।
छत्तीसगढ़ की यात्रा के दूसरे दिन, श्री जी. किशन रेड्डी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साई के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। विचार-विमर्श में राज्य में खनन-आधारित आर्थिक विकास को गति देने और खदान विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण में तेजी लाने, पर्यावरण मंजूरी में तेजी लाने और एकीकृत पुनर्वास और पुनर्वास स्थलों के विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा हुई। छत्तीसगढ़ में महत्वपूर्ण खनिज विकास के रणनीतिक महत्व भी प्रमुखता से चर्चा हुई।
बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, कोयला मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव सुश्री रूपिंदर बरार, कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री बी.पी. पति, कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष श्री पी.एम. प्रसाद, एसईसीएल के सीएमडी श्री हरीश दुहान और केंद्र तथा राज्य सरकारों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
इससे पहले दिन में श्री रेड्डी ने एसईसीएल की प्रमुख सीएसआर पहल ‘एसईसीएल के सुश्रुत’ के अंतर्गत समर्थित एनईईटी उम्मीदवारों के साथ बातचीत की। यह योजना चिकित्सा में करियर बनाने के इच्छुक कोयला बेल्ट क्षेत्रों के मेधावी छात्रों को मुफ्त आवासीय कोचिंग प्रदान करती है। केंद्रीय मंत्री ने छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की और कोयला वाले क्षेत्रों में युवाओं के लिए शैक्षिक अवसरों को बढ़ावा देने के सरकार के संकल्प की पुष्टि की।
रायपुर के श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में मंत्री ने जन्मजात हृदय दोष (सीएचडी) के लिए मुफ्त उपचार और सर्जरी प्रदान करने वाले सीएसआर कार्यक्रम ‘एसईसीएल की धड़कन’ के अंतर्गत युवा लाभार्थियों और परिवारों से भी मुलाकात की। श्री रेड्डी ने एसईसीएल की जीवन रक्षक पहलों की सराहना की और दोहराया कि कोयला पीएसयू सार्थक हस्तक्षेपों के माध्यम से स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण का समर्थन करना जारी रखेंगे।
भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के अधिकारियों के साथ एक अलग समीक्षा बैठक में केंद्रीय मंत्री ने चल रही खोज गतिविधियों और सर्वेक्षण प्रगति का आकलन किया। उन्नत खोज और बेहतर समन्वय के माध्यम से छत्तीसगढ़ की खनिज क्षमता की तलाश करने की रणनीतियों पर चर्चा की गई।
कोयला और खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी की यात्रा समावेशी और सतत विकास के लिए खनन की क्षमता का दोहन करने के लिए सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह कोयला क्षेत्र के विकास को स्थिरता, सामाजिक समानता और क्षेत्रीय प्रगति की राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ संरेखित करने की स्पष्ट दृष्टि को दर्शाता है। खनिज खोज में तेजी लाने से लेकर युवा आकांक्षी लोगों को सशक्त बनाने और स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से जीवन बचाने तक जमीनी स्तर पर नीति को प्रभावित करने के माध्यम से यह यात्रा खनन क्षेत्रों को समृद्धि, लचीलापन और समावेशी विकास के केंद्रों में बदलने के सरकार के अटूट संकल्प की पुष्टि करती है।
***
एमजी/आरपी/केसी/एसके
(Release ID: 2121080)
Visitor Counter : 129