जनजातीय कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

स्टार्टअप महाकुंभ में जनजातीय स्टार्टअप्स ने बिखेरा जलवा

आईआईएम कोलकाता और आईआईटी गुवाहाटी में इनक्यूबेट किए गए एसटी-लेड वेंचर्स को केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल से राष्ट्रीय पुरस्कार मिला

जनजातीय गौरव वर्ष के तहत जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने भारत मंडपम में “धरतीआबाट्राइबप्रिन्योर्स 2025” के तहत 45 स्टार्टअप्स को प्रदर्शित किया

Posted On: 06 APR 2025 9:09AM by PIB Delhi

जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित स्टार्टअप महाकुंभ में देश भर से 45 जनजातीय-नेतृत्व वाले स्टार्टअप को प्रदर्शित करके आदिवासी उद्यमिता को सशक्त बनाने में एक अहम पड़ाव हासिल किया। जनजातीय गौरव वर्ष के एक हिस्से के रूप में प्रमुख पहल, “धरतीआबाट्राइबप्रिन्योर्स 2025” के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में, डीप टेक से लेकर जैविक खेती और हरित ऊर्जा तक के क्षेत्रों में नवाचार देखने को मिले।

प्रमुख संस्थानों-आईआईएम कोलकाता और आईआईटी गुवाहाटी में इनक्यूबेट किए गए दो जनजातीय-नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स को माननीय केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल से प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मान्यता मिली, जिसने भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम में आदिवासी उद्यमियों की बढ़ती भूमिका को स्थापित किया।

इस मौके पर, माननीय केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री जुएल ओराम और जनजातीय कार्य मंत्रालय में सचिव श्री विभु नायर ने विजेता स्टार्टअप को उनके अनुकरणीय नवाचार और समुदायिक-नेतृत्व वाले विकास के प्रति समर्पण के लिए बधाई दी। उन्होंने जनजातीय भारत की आकांक्षाओं और संभावनाओं का राष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व करने के लिए इसमें भाग लेने वाले सभी उद्यमियों के प्रयासों की सराहना की।

एसटी उद्यमियों द्वारा स्थापित पुरस्कार विजेता स्टार्टअप

ऑवरगेस्ट ट्रैवल्स (टॉप व्यू प्राइवेट लिमिटेड)

आईआईएम कोलकाता में इनक्यूबेट किया गया | क्षेत्र: सतत् पर्यटन

सिक्किम के गंगटोक में स्थित, ऑवरगेस्ट ट्रेवल्स (www.ourguest.in ) को डी2सी (डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर) पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पूर्वोत्तर भारत के पहले ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर (ओटीए) के रूप में, यह सिक्किम, उत्तर बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर में होमस्टे, फ़ार्मस्टे, रिसॉर्ट और गाइडेड अनुभवों का एक क्यूरेटेड संग्रह प्रदान करता है। 600 से अधिक होमस्टे और 50 से ज्यादा गाइड के साथ, इस प्लेटफ़ॉर्म ने 6,000 से अधिक यात्रियों की सेवा की है और ग्रामीण आजीविका और इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने में मदद की है। उनकी यह उपलब्धि एक मजबूत आदिवासी स्टार्टअप इकोसिस्टम बनाने के लिए मंत्रालय के 100-दिवसीय एजेंडे के तहत एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001U1BK.jpg

एनगुरी ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड

आईआईटी गुवाहाटी में इनक्यूबेट किया गया | सेक्टर: एग्रीटेक और ऑर्गेनिक फार्मिंग

एनगुरी ऑर्गेनिक को सतत् कृषि में अपने परिवर्तनकारी कार्य के लिए एग्रीटेक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह स्टार्टअप डेटा-संचालित अनुसंधान, सटीक कृषि और ब्लॉकचेन-सक्षम पारदर्शिता का प्रयोग करके किसानों को ऐसे समाधान देता है जो:

  • पानी का उपयोग कम करें
  • मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार करें
  • फसल की पैदावार बढ़ाएँ
  • पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा दें
  • खाद्य सुरक्षा को मजबूत करें

🔗 वेबसाइट: https://ngurie.com

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0027RDM.jpg

वीसी/एंजेल निवेशकों द्वारा आदिवासी उद्यमिता पर विशेष सत्र

इस कार्यक्रम में भारत के स्टार्टअप और निवेश तंत्र के विचारकों के साथ "भारत में निवेश: मेट्रो क्षेत्रों से परे स्टार्टअप क्षमता को अनलॉक करना" शीर्षक से एक उच्च-प्रभावी पैनल शामिल था

  • टी. रौमुएनपाइट, संयुक्त सचिव, आदिवासी कार्य मंत्रालय
  • विक्रम गुप्ता, आइवीकैप वेंचर्स
  • संदीप नागभूषण ऐथल, इंफोसिस लिमिटेड
  • विनीत खुराना, एसएसीसी इंडिया
  • मॉडरेटर: अमित पांडे, आईवीसीए

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003U6VP.jpghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004PR1R.jpg

इसके अलावा, आईआईटी दिल्ली के संकाय ने एक डिजाइन थिंकिंग कार्यशाला आयोजित की, जिसमें आदिवासी स्टार्टअप को उनके व्यावसायिक विचारों को और बेहतर बनाने तथा उसे आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन दिया गया।

आदिवासी उद्यमियों की अगली पीढ़ी को सशक्त बनाना

3 दिवसीय कार्यक्रम का समापन 45 आदिवासी स्टार्टअप संस्थापकों, 100 ईएमआरएस (एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय) छात्रों, उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति का लाभ उठाने वाले 150 आदिवासी छात्रों को भागीदारी प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ हुआ।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005OCQY.jpg

प्रतिभागियों ने आईआईटी दिल्ली में बूटकैंप में भी हिस्सा लिया और स्टार्टअप महाकुंभ के दौरान स्टार्टअप इकोसिस्टम में एक्सपोजर विज़िट में भाग लिया।

आत्मनिर्भर आदिवासी भारत की ओर

जनजातीय मामलों का मंत्रालय धरतीआबाट्राइबप्रिन्योर्स 2025 जैसी पहलों के ज़रिए आदिवासी नवोन्मेषकों के लिए एक सक्षम वातावरण बनाना जारी रखे हुए है - जिसमें मेंटरशिप, फंडिंग, क्षमता निर्माण और प्लेटफॉर्म एक्सपोजर का मिश्रण देखने को मिलता है। भारत के सबसे बड़े स्टार्टअप कॉन्क्लेव में आदिवासी उद्यमियों की मौजूदगी और उन्हें मिली मान्यता, आदिवासी भारत को राष्ट्र की विकास कहानी में एक प्रमुख हितधारक बनाने के लिए मंत्रालय की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।

****

एमजी/आरपीएम/केसी/एनएस



(Release ID: 2119475) Visitor Counter : 125


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Malayalam