सहकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सहकार प्रज्ञा पहल

Posted On: 01 APR 2025 1:45PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी), सहकारिता मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक सांविधिक निगम है, जो लक्ष्मणराव इनामदार राष्ट्रीय सहकारी अनुसंधान एवं विकास अकादमी (एलआईएनएसी) के माध्यम से सहकार प्रज्ञा पहल को क्रियान्वित करता है। यह अकादमी राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के प्रशिक्षण, अनुसंधान और परामर्श शाखा के रूप में कार्य करता है। सहकार प्रज्ञा योजना के तहत देश भर में लाभान्वित सहकारी समितियों के प्रतिभागियों की संख्या का वार्षिक विवरण इस प्रकार है:

वर्ष

सहकारिता में शामिल प्रतिभागी

2018-19

1,227

2019-20

1,848

2020-21

8,076

2021-22

19,927

2022-23

18,364

2023-24

11,864

2024-25

(28.02.2025)

1,34,261

कुल

1,95,567

 

तेलंगाना राज्य में इस योजना को कार्यान्वित करने के लिए एक क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र (आरटीसी) है, जिसका पता है - 5-10-193, द्वितीय तल, एचएसीए भवन, पब्लिक गार्डन के सामने, सैफाबाद, हैदराबाद-500004.

राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम ने विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश में एक नया क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र (आरटीसी) खोला है. यह चौथी मंजिल, एपी मार्कफेड बिल्डिंग, एपीआईआईसी कॉलोनी, गुरुनानक कॉलोनी, जवाहर ऑटो नगर, विजयवाड़ा, एनटीआर जिला, आंध्र प्रदेश 520007 में स्थित है।

सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह बात कही।

***

एमजी/केसी/एचएन/एचबी



(Release ID: 2117230) Visitor Counter : 181


Read this release in: English , Urdu , Bengali , Tamil