रेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय रेल ने व्यस्त समय के लिए अतिरिक्त कोच और विशेष ट्रेनों के साथ यात्री क्षमता का विस्तार किया

Posted On: 21 MAR 2025 8:34PM by PIB Delhi

भारतीय रेल पर, ट्रेनों की व्यस्तता का पैटर्न पूरे वर्ष एक समान नहीं रहता है। यह कम भीड़ और व्यस्त समय के दौरान अलग-अलग होता है। व्यस्त समय के दौरान, विशेष रूप से लोकप्रिय मार्गों पर ट्रेनों की व्यस्तता पूरी रहती है, जबकि कम भीड़ और कम लोकप्रिय मार्गों पर कम उपयोग होता है।

भारतीय रेल पर चलने वाली ट्रेनों के यातायात पैटर्न की नियमित आधार पर निगरानी की जाती है और अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए, परिचालन व्यवहार्यता के विषयाधीन मौजूदा ट्रेनों का भार बढ़ाया जाता है, विशेष ट्रेनें चलाई जाती हैं, नई ट्रेनें शुरू की जाती हैं, मौजूदा ट्रेनों की आवृत्ति बढ़ाई जाती है।

जनरल और नॉन-एसी स्लीपर कोच का उपयोग करने वाले यात्रियों के लिए अधिक सुविधा प्रदान की जा रही है। मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की संरचना के बारे में मौजूदा नीति में 22 कोचों की एक ट्रेन में 12 (बारह) जनरल श्रेणी और स्लीपर श्रेणी नॉन-एसी कोच और 08 (आठ) एसी कोच का प्रावधान है, जिससे जनरल और नॉन-एसी स्लीपर कोच का उपयोग करने वाले यात्रियों के लिए अधिक सुविधा प्रदान की जा सके।

मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा, भारतीय रेल किफायती यात्रा के लिए अनारक्षित गैर-एसी यात्री ट्रेनें/एमईएमयू/ईएमयू आदि भी संचालित करती है।

वर्तमान में, ट्रेन सेवाओं को चलाने के लिए लगभग 79,000 कोचों का उपयोग किया जा रहा है। विवरण इस प्रकार हैं:

श्रेणी

कोचों की संख्या

सामान्य और गैर-एसी स्लीपर

56,000 (कुल का 70%)

एसी कोच

23,000

कुल

79,000

भारतीय रेल ने आधुनिक अत्याधुनिक पूरी तरह से गैर-एसी अमृत भारत ट्रेनें भी शुरू की हैं। इन ट्रेनों में झटके रहित यात्रा के लिए सेमी-परमानेंट कपलर, क्षैतिज स्लाइडिंग विंडो, फोल्डेबल स्नैक टेबल और बॉटल होल्डर, मोबाइल होल्डर आदि जैसी उन्नत सुविधाएँ हैं। इन ट्रेनों में 12 स्लीपर क्लास कोच और 8 सामान्य श्रेणी के कोच शामिल हैं।

यात्रियों के विभिन्न वर्गों के लिए अतिरिक्त सुविधा उत्पन्न करने के लिए, मौजूदा ट्रेनों में स्थायी और अस्थायी आधार पर अतिरिक्त कोच भी जोड़े जाते हैं। पिछले दो वर्षों के दौरान स्थायी आधार पर जोड़े गए अतिरिक्त कोचों का विवरण इस प्रकार है:

वर्ष

अतिरिक्त कोच जोड़े गए

2023-24

872

2024-25 (फरवरी 2025 तक)

983

अनारक्षित कोचों में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और उनके लाभ के लिए, चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान एलएचबी कोचों के साथ चलने वाली मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के लगभग 1,200 कोच जोड़े गए हैं। गैर-एसी कोचों से यात्रा करने वाले यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रेल ने सामान्य श्रेणी/स्लीपर श्रेणी के 17,000 कोच बनाने की योजना बनाई है।

विभिन्न प्रकार की नियमित ट्रेनों के अलावा, भारतीय रेल यात्रियों की अतिरिक्त जरूरतों को पूरा करने के लिए त्योहारों, छुट्टियों आदि के दौरान विशेष ट्रेन सेवाएं भी संचालित करती है। वर्ष 2024 और वर्ष 2025 (फरवरी, 2025 तक) के दौरान संचालित विशेष रेलगाड़ियों का विवरण इस प्रकार है:

आयोजन या अवसर

ट्रेन यात्राओं की संख्या

सेवा प्राप्त यात्रियों की संख्या

महाकुंभ-2025

17,340

4.24 करोड़

दुर्गा पूजा/दीपावली/छठ, 2024

7,990

 

1.1 करोड़

ग्रीष्म अवकाश, 2024

12,919

1.8 करोड़

होली, 2024

604

8.6 लाख

यह जानकारी केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज राज्यसभा में लिखित उत्तर में दी।

***

एमजी/केसी/पीके



(Release ID: 2113951) Visitor Counter : 65


Read this release in: English , Urdu , Marathi