कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आईआईसीए में रियल एस्टेट परियोजनाओं के पुनर्गठन पर एक सम्मेलन का आयोजन

"रियल एस्टेट परियोजनाओं में दिवालियेपन का समाधान" विषय पर चर्चा हुई

रियल एस्टेट दिवालियेपन के विकास और रियल एस्टेट क्षेत्र में संकटग्रस्त संपत्तियों के सफल समाधान में आईबीसी की भूमिका पर प्रकाश डाला गया

Posted On: 19 FEB 2025 7:19PM by PIB Delhi

पोस्ट ग्रेजुएट इन्सॉल्वेंसी प्रोग्राम (पीजीआईपी), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स ने आज मानेसर में देश भर से दिवालिया मामलों से जुड़ पेशेवरों, कानूनी विशेषज्ञों तथा एआरसी के विशेषज्ञों को एक साथ मंच पर लाकर सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन किया। उद्घाटन समारोह में श्री अनुज जैन, श्री पल्लव मोहापात्रा, श्री हरि हर मिश्रा और आईआईसीए में दिवालियापन एवं शोधन अक्षमता केंद्र के प्रमुख डॉ. के.एल. ढींगरा सहित उद्योग जगत के प्रतिष्ठित पेशेवर उपस्थित थे। डॉ. ढींगरा ने नियामक आईबीबीआई द्वारा पीजीआईपी के अस्तित्व के पीछे के मकसद के बारे में जानकारी दी।

कॉन्क्लेव में श्री अनुज जैन और श्री पल्लव मोहापात्रा सहित प्रमुख हस्तियों के मुख्य भाषण शामिल थे, जिनमें "रियल एस्टेट परियोजनाओं में दिवालियेपन का समाधान" विषय पर चर्चा हुई। मुख्य भाषण, प्रमुख रूप से रियल एस्टेट में दिवालियेपन के विकास और रियल एस्टेट क्षेत्र में संकटग्रस्त संपत्तियों के सफल समाधान देने में आईबीसी की भूमिका पर केंद्रित था। श्री मोहापात्रा ने दिवाला मामलों से जुड़े पेशेवरों के सामने आने वाली चुनौतियों और क्षेत्र-विशिष्ट दिवाला समाधान के लिए ज़रुरी कौशल पर भी प्रकाश डाला।

पैनलिस्टों में इन्सॉल्वेंसी प्रोफेशनल संस्थाओं, लॉ फर्मों, एआरसी और शिक्षाविद शामिल थे, जहां प्रमुख क्षेत्र विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए।

पीजीआईपी कॉन्क्लेव 2025 ने पेशेवरों के लिए ज्ञान का आदान-प्रदान करने और दिवाला क्षेत्र में बदलावों से अवगत रहने के लिए एक अहम मंच के रूप में कार्य किया।

A group of people sitting at a tableAI-generated content may be incorrect. 

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एनएस



(Release ID: 2104832) Visitor Counter : 104


Read this release in: English , Urdu , Tamil