विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

हिमाचल प्रदेश के सिल/सुनानी में आदर्श तन्यक गांव की आधारशिला रखी गई

सीएसआईआर प्रौद्योगिकी के माध्यम से आदर्श गांव में आश्रय, सड़क, पेयजल प्रणाली जैसे बुनियादी ढांचे में योगदान दिया जाएगा

Posted On: 20 JAN 2025 7:29PM by PIB Delhi

आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्विकास और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी के बावसनी ग्राम पंचायत के सिल/सुनानी में 20 जनवरी, 2025 को एक आदर्श तन्यक गांव की आधारशिला रखी गई। यह पहल 14 अगस्त, 2023 को क्षेत्र में आए विनाशकारी बादल फटने से के बाद आए  भूस्खलन के बाद की गई है, जिससे संपत्ति और आजीविका का व्यापक नुकसान हुआ है।

यह परियोजना, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर), हिमाचल प्रदेश सरकार, बाल रक्षा भारत और ज़ी एंटरटेनमेंट का एक संयुक्त प्रयास है, जिसका उद्देश्य एक व्यापक पुनर्विकास योजना के माध्यम से गांव का पुनर्विकास करना और इसे भविष्य के को फिर से तैयार करना है। इस पहल का उद्देश्य आवास, स्कूल, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य सुविधाएं, सामुदायिक केंद्र और आजीविका तथा कृषि के लिए सहायता प्रणाली जैसे आवश्यक बुनियादी ढांचे का निर्माण करना है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीएसआईआर की सचिव और सीएसआईआर की महानिदेशक डॉ. (श्रीमती) एन. कलैसेल्वी मौजूद रहीं , जबकि विधान सभा सदस्य श्री राम कुमार चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सीएसआईआर-सीबीआरआई के निदेशक प्रो. आर. प्रदीप कुमार, बाल रक्षा भारत के श्री अविनाश सिंह, जी एंटरटेनमेंट की सुश्री शालिनी कोटिया, सोलन के उपायुक्त श्री मनमोहन शर्मा, बद्दी के पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार धीमान और बद्दी के उप-मंडल मजिस्ट्रेट श्री विवेक महाजन सहित प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। सीएसआईआर-सीएसआईओ और सीएसआईआर-आईएमटेक के निदेशक क्रमशः प्रो. शांतनु भट्टाचार्य और डॉ. संजीव खोसला भी मौजूद रहे।

डॉ. कलईसेलवी ने बुनियादी ढांचे, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करके ग्रामीण जीवन स्तर को ऊपर उठाने की पहल की बदलावकारी पहल पर प्रकाश डाला। उन्होंने देश भर में इसी तरह की परियोजनाओं के लिए तकनीकी विशेषज्ञता और ज्ञान सहायता प्रदान करने के लिए सीएसआईआर की प्रतिबद्धता को दोहराया।

सीएसआईआर-सीबीआरआई के निदेशक प्रो. आर. प्रदीप कुमार ने आश्रय, सड़क, पेयजल प्रणाली, स्वच्छता सुविधाएं, एक स्वास्थ्य केंद्र और एक सामुदायिक हॉल जैसे बुनियादी ढांचे को डिजाइन करने सहित सीएसआईआर के तकनीकी योगदानों के बारे में विस्तार से बताया।

इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण इमारतों और आजीविका के लिए लचीली, साइट-विशिष्ट निर्माण तकनीकों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी रही , जो आपदा के बाद के व्यापक शोध पर आधारित थी। आगंतुकों ने नवाचारों और दूरदर्शी आवास योजना और डिजाइन की सराहना की।

गणमान्य लोगों ने समुदाय की विशिष्ट आवश्यकताओं को समझने के लिए महिलाओं और बच्चों सहित स्थानीय निवासियों के साथ बातचीत की। स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधियों ने पहल की सफलता सुनिश्चित करने के लिए निरंतर समर्थन का वादा किया।

इस कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों और पंचायत सदस्यों की उत्साही भागीदारी देखी गई, जिन्होंने कार्यक्रम को ग्रामीण विकास और आपदा तैयारी की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया।

यह सहयोगात्मक प्रयास आपदा प्रभावित क्षेत्रों को तन्यक समुदायों में बदलने, सतत विकास सुनिश्चित करने और अपने नागरिकों के लिए जीवन की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

****

एमजी/आरपीएम/केसी/केजे



(Release ID: 2094652) Visitor Counter : 48


Read this release in: English , Urdu