रक्षा मंत्रालय
चंडीगढ़ स्थित वायु सेना स्टेशन के गरुड़ रेजिमेंटल प्रशिक्षण केंद्र में मरून बेरेट परेड आयोजित की गई
Posted On:
21 DEC 2024 3:27PM by PIB Delhi
'गरुड़' फोर्स के वायु सेना विशेष बल ऑपरेटिव्ज़ के प्रशिक्षण के सफल समापन के उपलक्ष्य में, 21 दिसंबर 2024 को चंडीगढ़ स्थित वायु सेना स्टेशन के गरुड़ रेजिमेंटल प्रशिक्षण केंद्र में मरून बेरेट सेरेमोनियल परेड आयोजित की गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एयर स्टाफ ऑपरेशनस के सहायक प्रमुख (परिवहन और हेलीकॉप्टर) ने परेड का निरीक्षण किया।
उन्होने युवा गरुड़ कमांडो को उनके सफल प्रशिक्षण के लिए बधाई दी और उन्हें संबोधित करते हुए जोर देकर कहा कि विशेष बल कौशल को विकसित करने और तेजी से बदलते सुरक्षा परिदृश्य के साथ तालमेल बैठाने के लिए कठिन प्रशिक्षण का महत्व है। उन्होंने सफल 'गरुड़' प्रशिक्षुओं को मरून बेरेट, गरुड़ प्रवीणता बैज और विशेष बल टैब प्रदान किए और पुरस्कार विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की।
यह मरून बेरेट सेरेमोनियल परेड में शामिल होने वाले युवा गरुड़ कमांडो के लिए गौरव और उपलब्धि का क्षण है, जो उनके कठिन प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल समापन और भारतीय वायु सेना की परिचालन क्षमता में उनके योगदान को दर्शाता है।
****
एमजी/केसी/आईम/केश
(Release ID: 2086805)
Visitor Counter : 37