शिक्षा मंत्रालय
परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी 2025) का 8वां संस्करण जनवरी 2025 में आयोजित किया जाएगा, माईगव पोर्टल पर पंजीकरण शुरू
Posted On:
19 DEC 2024 6:47PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का अनूठा इंटरैक्टिव कार्यक्रम, परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी), अपने 8वें संस्करण के साथ वापस आ गया है, जो देश भर में वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने से पहले जनवरी 2025 में आयोजित किया जाएगा।
परीक्षा के तनाव को कम करने और छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को जीवन को एक "उत्सव" के रूप में मनाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गई पीपीसी पिछले सात वर्षों में एक शानदार सफलता रही है।
पीपीसी का 7वां संस्करण टाउन-हॉल प्रारूप में भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित किया गया था, जिसमें देश-विदेश से प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
पीपीसी 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया
पीपीसी 2025 के लिए पंजीकरण MyGov.in पर 14 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुके हैं और 14 जनवरी 2025 तक खुले रहेंगे।
पंजीकरण की प्रक्रिया निम्नलिखित है:
MyGov.in पोर्टल पर कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए क्विज़ प्रतियोगिता (MCQ प्रारूप) विकसित की गई है।
पीपीसी 2025 के दौरान पूछे जाने वाले प्रश्नों का चयन :
क. छात्र अपनी पसंद के प्रश्न प्रस्तुत कर सकते हैं जो वे पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं। प्रश्न परीक्षा के तनाव, करियर, भविष्य की आकांक्षाओं या सामान्य रूप से जीवन से संबंधित हो सकते हैं।
(ख) कक्षा 6 से 12 तक के स्कूली विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों का चयन ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वालों में से किया जाएगा।
प्रधानमंत्री के साथ संवाद के लिए भारत के विभिन्न क्षेत्रों से छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का चयन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विषयों को शामिल किया जाएगा। पिछले वर्षों की तरह विदेश के छात्रों के प्रश्न भी शामिल किए जाएंगे।
पंजीकरण के लिए लिंक नीचे दिया गया है: https://innovateindia1.mygov.in/
मुख्य बातें:
• 2024 में 2.26 करोड़ प्रतिभागियों (2.06 करोड़ छात्र, 14.93 लाख शिक्षक और 5.69 लाख अभिभावक) ने कार्यक्रम में भाग लिया।
• पीपीसी 2025 के लिए, प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से दो छात्र (कक्षा 9 से 12) और एक शिक्षक, कला उत्सव के विजेताओं और वीर गाथा, प्रेरणा पूर्व छात्रों और पीएम श्री स्कूलों के प्रतिभागियों को मुख्य कार्यक्रम के लिए विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा।
परीक्षाओं को “उत्सव” के रूप में मनाना
मुख्य कार्यक्रम के लिए उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से, 12 जनवरी 2025 (राष्ट्रीय युवा दिवस) से 23 जनवरी 2025 (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती) तक गतिविधियों की एक श्रृंखला आयोजित की जाएगी:
1. स्वदेशी खेल सत्र
2. मैराथन दौड़
3. मीम प्रतियोगिताएं
4. नुक्कड़ नाटक
5. छात्रों द्वारा बनाए गए छोटे वीडियो और प्रशंसापत्र
6. छात्र एंकर और अतिथि – मॉडल पीपीसी सत्र
7. योग-सह-ध्यान सत्र
8. सीबीएसई, केवीएस और एनवीएस द्वारा गीत प्रदर्शन
9. पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिता
10. विशेष अतिथियों के साथ मानसिक स्वास्थ्य परामर्श/कार्यशालाएं
11. प्रेरणादायक फिल्म श्रृंखला की स्क्रीनिंग
पीपीसी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है, जो परीक्षाओं को सकारात्मकता और आत्मविश्वास के साथ लेने का संदेश देती है।
*****
एमजी/केसी/जीके
(Release ID: 2086278)
Visitor Counter : 59