प्रधानमंत्री कार्यालय
हमारी सरकार देश भर में हमारे दिव्यांग भाइयों और बहनों के सम्मान और स्वाभिमान के लिए संकल्पबद्ध है: प्रधानमंत्री
Posted On:
03 DEC 2024 7:09PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर अपनी लिखी एक पोस्ट साझा की है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर अपने द्वारा लिखी गई एक पोस्ट साझा करते हुए देश भर में हमारे दिव्यांग भाइयों और बहनों के सम्मान और स्वाभिमान के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा:
“देशभर के अपने दिव्यांग भाई-बहनों के सम्मान और स्वाभिमान के लिए हमारी सरकार संकल्पबद्ध है। बीते 10 वर्षों में हमने उनके लिए जो नीतियां बनाईं और निर्णय लिए, वो इसके प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। आज अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर उन्हें समर्पित मेरे कुछ शब्द…”
***
एमजी/केसी/डीवी
(Release ID: 2080381)
Visitor Counter : 88