विद्युत मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने 45 मेगावाट एनएचपीसी निमू बाजगो पावर स्टेशन का दौरा किया

केंद्रीय मंत्री ने एनएचपीसी टीम को स्थायी बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और क्षेत्र में हरित ऊर्जा के नए अवसरों की खोज में अपनी प्रयास जारी रखने हेतु प्रोत्साहित किया

Posted On: 22 NOV 2024 7:46PM by PIB Delhi

माननीय केंद्रीय ऊर्जा तथा आवासन और शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल ने 22 नवंबर 2024 को लेह जिले (यूटी लद्दाख) में स्थित 45 मेगावाट एनएचपीसी निमू बाजगो पावर स्टेशन का दौरा किया। श्री आर.के. चौधरी, सीएमडी, एनएचपीसी इस अवसर पर उपस्थित थे।

अपनी यात्रा के दौरान, माननीय केंद्रीय मंत्री ने पावर स्टेशन के विभिन्न स्थलों का दौरा किया। श्री आर.के. चौधरी, सीएमडी, एनएचपीसी ने माननीय केंद्रीय मंत्री को न केवल बिजली उत्पादन के संदर्भ में पावर स्टेशन की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया, बल्कि सीएसआर के तहत स्थानीय आबादी के लिए की जा रही विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों के बारे में भी बताया।

केंद्रीय मंत्री ने ऐसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में पावर स्टेशन के रखरखाव और संचालन के लिए एनएचपीसी टीम के समर्पण और कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने सरकार द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा और पर्यावरणीय स्थिरता के महत्व पर का जोर दिया। उन्होंने एनएचपीसी टीम को स्थिर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और क्षेत्र में हरित ऊर्जा के नए अवसरों की खोज के लिए अपने प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

45 मेगावाट एनएचपीसी निमू बाजगो पावर स्टेशन लद्दाख के ऊर्जा परिदृश्य का एक महत्वपूर्ण घटक है। एनएचपीसी द्वारा विकसित, यह परियोजना सिंधु नदी की ऊर्जा का उपयोग करती है, जो क्षेत्र को स्वच्छ ऊर्जा का एक विश्वसनीय स्रोत प्रदान करती है।

श्री राम स्वरूप, कार्यकारी निदेशक, एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय जम्मू; श्री सुप्रकाश अधिकारी, कार्यकारी निदेशक, ओ एंड एम, एनएचपीसी; और निमू बाजगो और चुटक पावर स्टेशन के के प्रमुख (एचओपी) श्री जितेंद्र कुमार भी अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तथा एनएचपीसी निमू बाजगो पावर स्टेशन के कर्मचारियों के साथ उपस्थित थे।

*****

मजी/केसी/ए



(Release ID: 2076159) Visitor Counter : 26


Read this release in: English , Urdu