HtmlSanitizer+SanitizeResult
रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

हिंडन वायु सेना छावनी में 21 जून 2023 को नौवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

Posted On: 21 JUN 2023 5:52PM by PIB Delhi

हिंडन वायु सेना छावनी में 21 जून 2023 को नौवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) मनाया गया। योग की थीम के अनुरूप वायु योद्धाओं और उनके परिवार के सदस्यों के घरों के 'आंगन' में योगाभ्यास किया गया। इसमें छावनी कर्मियों की व्यापक भागीदारी रही। योग प्रशिक्षित वायु योद्धाओं ने भी सामान्य योग प्रोटोकॉल क्रम का पालन करते हुए संयुक्त योग कार्यक्रम आयोजित किया।

योग प्रशिक्षक सार्जेंट संदीप ने योगाभ्यास के महत्व और इसके स्वास्थ्य लाभों से लोगों का परिचय कराया। इस कार्यक्रम में विभिन्न 'योग क्रिया', 'संकल्प', ध्यान और अभ्यास कराए गए।

***

एमजी/एमएस/एके/वाईबी



(Release ID: 1934213)


Read this release in: English , Urdu