रेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

दो तेलुगू राज्यों, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से प्रस्थान करने वाली पहली ‘भारत गौरव’ ट्रेन अपनी उद्घाटन यात्रा कल शुरू करेगी

Posted On: 17 MAR 2023 5:59PM by PIB Delhi
  • यह ट्रेन भारत के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों को आपस में कनेक्‍ट करके देश में पर्यटन को काफी बढ़ावा देगी।
  • इसका संचालन आईआरसीटीसी द्वारा किया जाएगा और यह ट्रेन इन दोनों ही तेलुगू राज्यों में यात्रियों को बोर्डिंग/डी-बोर्डिंग की सुविधा प्रदान करेगी।

रेल मंत्रालय ने ट्रेन के माध्यम से देश के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों को आपस में कनेक्‍ट करके भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहरों का दर्शन कराने के लिए 'भारत गौरव ट्रेनें' शुरू की हैं। अब तक लगभग 22 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करते हुए भारत गौरव ट्रेनों के 26 फेरे संचालित किए जा चुके हैं।  .

इस अनूठी पहल को आगे बढ़ाते हुए भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) कल सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से पुण्य क्षेत्र यात्रा: पुरी-काशी-अयोध्याकी शुरुआत करेगा। यह दो तेलुगू राज्यों, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से प्रस्‍थान करने वाली पहली भारत गौरव ट्रेन है। यह टूरिस्ट सर्किट ट्रेन रेल यात्रियों को देश के पूर्वी और उत्तरी हिस्से में भारत के कुछ सबसे प्राचीन और महत्वपूर्ण स्थलों पर ले जाएगी।

इस ट्रेन के यात्रियों को 8 रात/9 दिन की कुल अवधि में पुरी, कोणार्क, गया, वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज की यात्रा करने का अनूठा अवसर मिलेगा। सभी रेल यात्रियों को लाभान्वित करने के लिए इन दोनों ही तेलुगू राज्यों में 9 महत्वपूर्ण स्टेशनों पर बोर्डिंग (और डी-बोर्डिंग) की सुविधा दी गई है। इसकी पहली यात्रा के लिए यात्रियों ने काफी उत्‍साह दिखाया है। दरअसल, इस यात्रा के लिए सभी सीटें बुक की जा चुकी हैं, यात्रीगण इस ट्रेन के ठहराव वाले सभी स्टेशनों से इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।

यह ट्रेन रेल यात्रियों की यात्रा संबंधी सभी जरूरतों का ख्याल रखते हुए उन्हें समग्र सेवा प्रदान करती है। टूर पैकेज में समस्‍त यात्रा सुविधाएं (दोनों ही रेल और सड़क परिवहन सहित), ठहरने की सुविधा, कपड़े धोने एवं बदलने की सुविधाएं, खानपान की व्यवस्था (सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना - ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड दोनों ही), प्रोफेशनल एवं मैत्रीपूर्ण टूर एस्कॉर्ट्स की सेवाएं, ट्रेन में सुरक्षा - सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, सभी कोचों में सार्वजनिक घोषणा सुविधा, यात्रा बीमा और पूरी यात्रा के दौरान सहायता के लिए आईआरसीटीसी के टूर मैनेजरों की उपस्थिति, इत्‍यादि शामिल हैं।

 

इन गंतव्यों और यात्राओं को कवर किया जा रहा है

पुरी

भगवान जगन्नाथ मंदिर

कोणार्क

सूर्य मंदिर और समुद्र तट 

गया

विष्णुपद मंदिर

वाराणसी

काशी विश्वनाथ मंदिर और कॉरिडोर, काशी विशालाक्षी और अन्नपूर्णा देवी मंदिर। संध्या गंगा आरती

अयोध्या

राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी और सरयू नदी पर आरती

प्रयागराज

त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर और शंकर विमान मंडपम्  

 

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की अगली यात्रा 18 अप्रैल 2023 से ठीक इसी तरह के यात्रा कार्यक्रम और ट्रेन संयोजन के साथ शुरू होगी।

 

MapDescription automatically generated

Graphical user interface, websiteDescription automatically generated

A picture containing text, skyDescription automatically generated

A picture containing diagramDescription automatically generated

A picture containing diagramDescription automatically generated

A picture containing websiteDescription automatically generated

***

एमजी/एमएस/एआर/आरआरएस/डीके-



(Release ID: 1908164) Visitor Counter : 382


Read this release in: English , Urdu , Telugu