कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कोयला सचिव ने कोयला दर्पण पोर्टल का शुभारंभ किया

प्रविष्टि तिथि: 21 JAN 2022 5:41PM by PIB Delhi

कोयला क्षेत्र से संबंधित मुख्य प्रदर्शन संकेतक (केपीआई) साझा करने के लिए कोयला मंत्रालय के सचिव डॉ. अनिल कुमार जैन ने आज एक पोर्टल "कोयला दर्पण" का शुभारंभ किया।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001F110.jpg

 

इस पोर्टल में प्रारंभिक चरण के रूप में निम्नलिखित केपीआई शामिल किये गए हैं -

1. कोयला/लिग्नाइट उत्पादन,

2. कोयला/लिग्नाइट की कुल खरीद,

3. अन्वेषण डाटा,

4. केंद्रीय क्षेत्र की योजनाएं,

5. ताप विद्युत संयंत्रों में कोयला भंडार की स्थिति,

6. बुनियादी ढांचा परियोजनाएं,

7. कोयला ब्लॉकों का आवंटन (सीएमएसपी/एमएमडीआर),

8. प्रमुख कोयला खदानों की निगरानी (सीआईएल),

9. कोयला मूल्य।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002L1VL.jpg

इस कार्यक्रम में कोयला मंत्रालय और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के वरिष्ठ अधिकारी भी (वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से) उपस्थित थे। पोर्टल को इसके उपयोगकर्ताओं के लिए अधिक अनुकूल बनाने हेतु अधिकारियों द्वारा सुझाव एवं विचार प्रस्तुत किये गए।

 

अधिकतम सार्वजनिक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए यह पोर्टल कोयला मंत्रालय की वेबसाइट (https://coal.gov.in) के माध्यम से सुलभता से उपलब्ध है।

*****

एमजी/एएम/एनके/डीए


(रिलीज़ आईडी: 1791609) आगंतुक पटल : 566
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi