• Skip to Content
  • Sitemap
  • Advance Search
Infrastructure

अमृत ​​भारत स्टेशन योजना: भारतीय रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एक नया युग

Posted On: 20 MAY 2025 5:25PM

परिचय

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर से 18 राज्यों के 103 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे।

रेलवे स्टेशन लंबे समय से भारतीय कस्बों और शहरों की धड़कन रहे हैं, जो कहानियों, यादों और हलचल से भरे हुए हैं। इन रेलवे स्टेशनों ने वर्षों से लाखों लोगों की सेवा की है, किंतु कई स्थान काफी हद तक विकास से वंचित रहे हैं, चुपचाप एक नए अध्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं। अब वह क्षण आ गया है।

अमृत ​​भारत स्टेशन योजना भारत भर के रेलवे स्टेशनों को चरणबद्ध तरीके से बेहतर बनाने की दीर्घकालिक योजना है। इस योजना के तहत, प्रत्येक स्टेशन के लिए विस्तृत योजना बनाई जाती है और प्रत्येक स्टेशन की जरूरतों के आधार पर चरणबद्ध तौर पर काम किया जाता है।

इसका लक्ष्य स्टेशनों को अधिक स्वच्छ, अधिक आरामदायक और उपयोग में आसान बनाना है । इसमें प्रवेश और निकास द्वार, प्रतीक्षालय, शौचालय, प्लेटफॉर्म और छत को बेहतर बनाना शामिल है। जहां भी ज़रूरत होगी, वहां लिफ्ट, एस्केलेटर और मुफ्त वाई-फ़ाई जैसी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। यात्रियों की मदद के लिए बेहतर संकेत और सूचना प्रणाली भी होगी। कुछ स्टेशनों में एग्जीक्यूटिव लाउंज और बिजनेस मीटिंग के लिए विशेष स्थान होंगे। ' एक स्टेशन एक उत्पाद ' योजना के तहत कियोस्क पर स्थानीय उत्पाद बेचे जाएंगे और स्टेशनों को हरा-भरा और अधिक आकर्षक बनाने का प्रयास किया जाएगा।

'एक स्टेशन एक उत्पाद' अवधारणा का उद्देश्य देश भर के रेलवे स्टेशनों पर डिस्पले और बिक्री आउटलेट प्रदान करके भारत के स्वदेशी और विशिष्ट उत्पादों एवं शिल्प को प्रोत्साहित करना है। यह उत्पाद उस स्थान के लिए विशिष्ट होंगे, जिसमें स्वदेशी जनजातियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां, स्थानीय बुनकरों द्वारा हथकरघा, हस्तशिल्प, चिकनकारी और जरी-जरदोजी का काम या मसाले चाय, कॉफी और अन्य प्रसंस्कृत/अर्ध प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ/उत्पाद शामिल होंगे, जो क्षेत्र में स्वदेशी रूप से उगाए जाते हैं। [1]

 

अमृत ​​भारत मिशन योजना स्टेशन भवनों को उन्नत करने, स्टेशन के माध्यम से शहर के दोनों किनारों को जोड़ने और स्टेशनों को बसों और मेट्रो जैसे अन्य परिवहन विकल्पों से जोड़ने पर भी ध्यान केंद्रित करती है। दिव्यांगजनों के लिए स्टेशनों को अनुकूल बनाने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पर्यावरण के अनुकूल समाधान, शोर-मुक्त ट्रैक और बेहतर योजना भी सुधारों का हिस्सा हैं। लंबे समय में, इसका उद्देश्य स्टेशनों को जीवंत शहर के केंद्रों में बदलना है, जो केवल यात्रा से परे कई उद्देश्यों की पूर्ति करते हैं। [2]

अमृत ​​भारत स्टेशन योजना लाखों यात्रियों के लिए यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए भारतीय रेल द्वारा अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने के लिए एक ठोस प्रयास को दर्शाती है। इस योजना में आधुनिक यात्री सुविधाओं जैसे कि सुंदर ढंग से डिजाइन किए गए अग्रभाग, नए सिरे से बनाए गए प्लेटफॉर्म, सुंदर लैंडस्कैप, रूफ प्लाजा, कियोस्क, फूड कोर्ट, बच्चों के खेलने का स्थान आदि का निर्माण करने की परिकल्पना की गई है। सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के प्रयासों में सड़कों को चौड़ा करना, अवांछित संरचनाओं को हटाना, अच्छी तरह से डिजाइन किए गए साइनेज लगाना, समर्पित पैदल यात्री मार्ग बनाना और पार्किंग सुविधाओं को बढ़ाना, साथ ही बेहतर प्रकाश व्यवस्था की व्यवस्था करना शामिल है।

अमृत ​​भारत स्टेशन योजना की एक महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि पुनर्विकसित स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित है। उदाहरण के लिए अहमदाबाद स्टेशन मोढेरा सूर्य मंदिर से प्रेरित है, जबकि द्वारका स्टेशन द्वारकाधीश मंदिर से प्रेरित है। गुरुग्राम स्टेशन आईटी थीम पर आधारित होगा, जबकि ओडिशा के बालेश्वर स्टेशन को भगवान जगन्नाथ मंदिर की थीम पर डिजाइन किया जाएगा। तमिलनाडु के कुंभकोणम स्टेशन पर चोल वास्तुकला का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। [3]

 

 

अमृत ​​भारत स्टेशन योजना की शुरुआत 2021 में हुई थी, जब गांधीनगर आधुनिकीकरण से गुजरने वाला पहला रेलवे स्टेशन बना, जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं और एक पांच सितारा होटल था। बाद में उसी वर्ष, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन ने एक नया रूप धारण किया, जिसे पहले हबीबगंज के नाम से जाना जाता था। [4]

भारतीय रेल अपने स्टेशनों को दिव्यांगजनों और कम गतिशीलता वाले यात्रियों के लिए भारत सरकार के "सुगम्य भारत मिशन" या 'सुगम्य भारत अभियान' के हिस्से के रूप में सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। दिशा-निर्देशों में दिव्यांगजनों और कम गतिशीलता वाले यात्रियों के लिए सुविधाओं के प्रावधान शामिल हैं, जैसे प्रवेश रैंप, सुलभ पार्किंग, कम ऊंचाई वाले टिकट काउंटर/सहायता बूथ, शौचालय, पीने के पानी के बूथ, रैंप/लिफ्ट के साथ सबवे/फुट ओवर ब्रिज, ब्रेल साइनेज सहित मानक साइनेज और दृष्टिबाधित लोगों के लिए ब्रेलसाइन और टैक्टाइल पाथवे आदि। [5]

भारतीय रेल अपने स्टेशनों की पहुंच और दिव्यांगजनों तथा कम गतिशीलता वाले यात्रियों के लिए स्टेशनों पर सुविधाओं को लेकर दिशानिर्देशों के भाग के रूप में श्रेणियों का अवलोकन-

[6]

 

निष्कर्ष

अमृत ​​भारत स्टेशन योजना भारत के रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम है, ताकि एक बढ़ते और आधुनिक राष्ट्र की जरूरतों को पूरा किया जा सके। यात्रियों के लिए आराम, स्थानीय संस्कृति, स्थिरता और बेहतर कनेक्टिविटी पर ध्यान केंद्रित करके, यह योजना रेलवे स्टेशन की पहचान को फिर से परिभाषित कर रही है। अब ये स्टेशन सिर्फ ट्रेन पकड़ने की जगह नहीं रह गए हैं, बल्कि ये स्टेशन स्वच्छ, सुलभ और जीवंत स्थान बन रहे हैं, जो अपने शहरों की भावना को दर्शाते हैं। यह योजना समावेशी और भविष्य के लिए तैयार विकास के लिए सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है। भारतीय रेल सिर्फ लोगों को आगे नहीं बढ़ा रहा है; यह एक विजन के साथ आगे बढ़ रहा है।

संदर्भ

· https://www.pib.gov.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1811345

· https://sansad.in/getFile/loksabhaquestions/annex/184/AS189_1gSltS.pdf?source=pqals

· https://www.pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2009790

· https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2009790

· https://sansad.in/getFile/loksabhaquestions/annex/183/AU3833_Xdi9DU.pdf?source=pqals

पीडीएफ देखने के लिए यहां क्लिक करें।

***

एमजी/केसी/एसकेएस/एसवी  

(Backgrounder ID: 154509) Visitor Counter : 33
Provide suggestions / comments
Read this release in: English , Urdu
Link mygov.in
National Portal Of India
STQC Certificate