• Skip to Content
  • Sitemap
  • Advance Search
Industries

भारत के फार्मा सेक्टर में अप्रैल में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई

जेनेरिक दवाओं से लेकर वैश्विक टीकों तक, विश्व भर में जीवन में बदलाव

Posted On: 18 MAY 2025 3:19PM

एक ऐसे विश्व की कल्पना करें जहां गुणवत्तापूर्ण दवाइयां एक कप चाय से भी कम कीमत पर उपलब्ध हों और हर गांव में जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध हों। यही वह वास्तविकता है जो भारत में साकार हो रही है। 2014 से 2024 तक फार्मा सेक्टर किफायती, नवोन्मेषी और समावेशी अग्रणी वैश्विक स्वास्थ्य क्षेत्र में परिवर्तित हो चुका है। आगे, फिच ग्रुप के इंडिया रेटिंग्स के विशेषज्ञों को उम्मीद है कि मजबूत मांग और नए उत्पादों के कारण अप्रैल 2025 में राजस्व में साल-दर-साल 7.8 प्रतिशत की वृद्धि होगी।

भारत का दवा उद्योग वैश्विक स्तर पर एक विशाल उद्योग है जो मात्रा के मामले में तीसरे स्थान पर और मूल्य के मामले में 14वें स्थान पर है। यह जेनेरिक दवाओं का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है जो वैश्विक आपूर्ति का 20 प्रतिशत आपूर्ति करता है और किफायती टीकों का एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता है। 2023-24 में, इस क्षेत्र का कारोबार पिछले पांच वर्षों से 10 प्रतिशत से अधिक वार्षिक दर से लगातार बढ़ते हुए 4,17,345 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आम आदमी के लिए इसका मतलब है कम कीमत पर ज़्यादा दवाइयां, बेहतर स्वास्थ्य सेवा और देश भर की फैक्ट्रियों और प्रयोगशालाओं में नौकरियां। छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों तक, भारत की दवा कंपनियों की वृद्धि अवसर का सृजन कर रही है और लोगों की जान बचा रही है।

सरकार की स्मार्ट योजनाएं इस सफलता का आधार है। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) 15,479 जन औषधि केंद्र संचालित करती है जो ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 80 प्रतिशत कम कीमत पर जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराते हैं। दिल की दवा जो कभी 500 रुपये की थी अब 100 रुपये की हो सकती है! फार्मास्यूटिकल्स के लिए 15,000 करोड़ रुपये की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना, भारत में ही कैंसर और मधुमेह की दवाओं जैसी उच्च-स्तरीय दवाएं बनाने के लिए 55 परियोजनाओं का सहयोग करती है। 6,940 करोड़ रुपये की एक और पीएलआई योजना पेनिसिलिन जी जैसे कच्चे माल पर केंद्रित करती है इससे आयात की हमारी जरूरत कम होती है। 3,420 करोड़ रुपये की सहायता वाली चिकित्सा उपकरणों के लिए पीएलआई एमआरआई मशीनों और हृदय प्रत्यारोपण जैसे उपकरणों के उत्पादन को बढ़ावा दे रही है।

इसके अलावा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में मेगा हब बनाने के लिए 3,000 करोड़ रुपये की लागत से बल्क ड्रग पार्क्स को बढ़ावा देने की योजना है ताकि दवाइयों का उत्पादन सस्ता और शीघ्र हो। फार्मास्युटिकल्स उद्योग को मजबूत करने (एसपीआई) के लिए 500 करोड़ रुपये लागत की योजना हैइसके अंतर्गत अनुसंधान और प्रयोगशालाओं को उन्नत बनाने के लिए धन की व्यवस्था की जाती है ताकि भारतीय कंपनियों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में सहायता मिल सके। इन प्रयासों का मतलब है कि भारत में, भारत के लिए और विश्व के लिए दवाइयां बनाई जाती हैं जिससे लागत कम और गुणवत्ता उच्च रहती है।

भारत का फार्मा सेक्टर यूनिसेफ के 55-60 प्रतिशत टीके सप्लाई करता हैयह डब्ल्यूएचओ के डीपीटी (डिप्थीरिया, काली खांसी और टेटनस) वैक्सीन की 99 प्रतिशत मांग को पूरा करता है, बीसीजी (बैसिलस कैलमेट-गुएरिन एक वैक्सीन है जो मुख्य रूप से टीबी के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाती है) की 52 प्रतिशत और खसरे की 45 प्रतिशत मांग को पूरा करता है। अफ्रीका से लेकर अमेरिका तक, भारतीय टीके लाखों लोगों की जान बचाते हैं। देश में, ये योजनाएं युवा भारतीयों के लिए फैक्टरी श्रमिकों से लेकर वैज्ञानिकों तक के रोजगार का सृजन करती हैंविदेशी निवेशक अकेले 2023-24 में 12,822 करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं क्योंकि उनको भारत की क्षमता दिखाई दे रही है। सरकार चिकित्सा उपकरणों और ग्रीनफील्ड फार्मा परियोजनाओं में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश का स्वागत करती है जिससे भारत वैश्विक कंपनियों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन गया है।

भारत का फार्मास्युटिकल क्षेत्र एक उद्योग से कहीं अधिक है: यह एक जीवन रेखा है। मोदी सरकार पीएमबीजेपी, पीएलआई और बल्क ड्रग पार्क जैसी योजनाओं से यह सुनिश्चित कर रही है कि स्वास्थ्य सेवा के मामले में कोई भी पीछे न छूटे। जन औषधि केंद्रों पर सस्ती दवाओं से लेकर विश्व भर में पहुंचने वाले टीकों तक भारत एक स्वस्थ, आत्मनिर्भर भविष्य का निर्माण कर रहा है। जैसे-जैसे हम अमृत काल में कदम रख रहे हैं, हर भारतीय उस राष्ट्र पर गर्व कर सकता है जो उपचार करता है, नवाचार करता है और नेतृत्व करता है। स्वास्थ्य सेवा का भविष्य यहां है, और यह गर्व से भारतीय है!

संदर्भ

https://www.pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=2121425

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/specificdocs/documents/2025/jan/doc202516481901.pdf

https://www.pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=2121425#_ftn4

https://www.pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2085345

पीडीएफ में देखने के लिए यहां क्लिक करें

***

एमजी/आरपीएम/केसी/पीपी/वीके

(Backgrounder ID: 154489) Visitor Counter : 132
Read this release in: English
Link mygov.in
National Portal Of India
STQC Certificate