Social Welfare
भारतीय परिवारों को सशक्त बनाने के 10 वर्ष
प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई )
Posted On:
08 MAY 2025 1:43PM
कम आय वाले समूहों को किफायती जीवन बीमा प्रदान करने के लिए 2015 में शुभारंभ किया गया
मात्र 436 रुपए के वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपए का कवर
पात्रता: बचत खाते के साथ18-50 वर्ष की आयु; 55 वर्ष की आयु तक कवरेज
बिना किसी मेडिकल जांच के आसान नामांकन, बैंकों, डाकघरों या ऑनलाइन उपलब्ध
प्रभाव: 23+ करोड़ नामांकित; 9 लाख परिवारों को दावे प्राप्त हुए
प्रमुख लाभार्थी: 53 प्रतिशत महिलाएं और 74 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों से
|


जीवन अप्रत्याशित है। एक पल में आपको लगता है कि सब कुछ ठीक चल रहा है और अचानक अगले ही पल सब कुछ बदल जाता है। राधा की ज़िंदगी भी एक पल में बदल गई जब उनके पति, एक दिहाड़ी श्रमिक का अचानक निधन हो गया। न कोई बचत, न कोई ज़मीन और न ही कोई आर्थिक रूप से उनका साथ देने वाला, वह अनिश्चितता से भरे भविष्य की ओर देख रही थीं। तभी, कुछ अप्रत्याशित हुआ। पति की मृत्यु के कुछ दिनों बाद, बीमा एजेंट उनके पास आए। उन्होंने उन्हें बताया कि उनके पति को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) में नामांकित किया गया था। उन्होंने सालाना प्रीमियम के रूप में 330 रूपये का भुगतान किया था, जिसका मतलब है कि राधा अब जीवन बीमा मुआवजे के रूप में 2 लाख रूपये की पात्र हैं। इस आर्थिक सहायता ने उन्हें फिर से खड़े होने, फिर से जीने और अपने जीवन
को नए सिरे से शुरू करने की उम्मीद दी। राधा की कहानी कोई अपवाद नहीं है- यह एक शांत वित्तीय क्रांति का हिस्सा है जिसकी शुरूआत 9 मई, 2015 को हुई थी, जब भारत सरकार ने पीएमजेजेबीवाई का शुभारंभ किया था। गरीबों और वंचितों के लिए जीवन बीमा सुलभ बनाने के उद्देश्य से, इस योजना को सरलता और गरिमा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस योजना की घोषणा 2015 के केंद्रीय बजट में की गई थी, जब यह देखा गया कि केवल 20 प्रतिशत आबादी के पास ही किसी तरह की बीमा कवरेज है। पीएमजेजेबीवाई का उद्देश्य पूरे देश में जीवन बीमा तक पहुंच बढ़ाना है। यह एक वर्ष की जीवन बीमा पॉलिसी प्रदान करता है, जिसे हर वर्ष नवीनीकृत किया जा सकता है और इससे किसी भी कारण से मृत्यु के मामले में कवरेज प्रदान किया जाता है।
-
पीएमजेजेबीवाई की मुख्य विशेषताएं
|
कवरेज : ग्राहक की मृत्यु (किसी भी कारण से) होने पर 2 लाख रुपए का जीवन बीमा।
- किफ़ायती प्रीमियम: केवल रूपये 436 प्रति वर्ष, ग्राहक के बैंक या डाकघर खाते से स्वतः डेबिट हो जाएगा।
- पात्रता: नामांकन के लिए आयु 18-50 वर्ष होनी चाहिए; 50 वर्ष से पहले जुड़ने वालों के लिए कवरेज 55 वर्ष की आयु तक जारी रहता है। बचत बैंक खाता या डाकघर खाता होना चाहिए।
- नवीनीकरण: वार्षिक, प्रत्येक वर्ष 1 जून से 31 मई तक कवरेज अवधि के साथ।
सरल नामांकन: बैंक शाखाओं, डाकघरों या ऑनलाइन उपलब्ध है। सहमति और बुनियादी केवाईसी (आधार) आवश्यक है।


- सार्वभौमिक पहुंच: सभी पात्र खाताधारकों के लिए खुला है, जिसमें एनआईआई भी शामिल हैं (दावों का भुगतान भारतीय मुद्रा में किया जाता है)
- कोई मेडिकल जांच नहीं: सरल, परेशानी मुक्त प्रक्रिया
- मृत्यु के सभी कारणों को कवर करता है: जिसमें प्राकृतिक, आकस्मिक और प्राकृतिक आपदाओं या महामारी के दौरान भी मृत्यु शामिल है
- आनुपातिक प्रीमियम: यदि आप मध्य वर्ष में नामांकन करते हैं, तो आप केवल शेष महीनों के लिए भुगतान करते हैं।
लाखों भारतीय परिवारों के लिए पीएमजेजेबीवाई के मायने सिर्फ़ एक पॉलिसी से कहीं ज़्यादा है- इसका उद्देश्य है उनके सबसे बुरे समय में सम्मान और उम्मीद। कल्पना कीजिए ग्रामीण बिहार के एक छोटे किसान की, एक व्यस्त शहर के दर्जी की या दूरदराज के गांव में एक दिहाड़ी मज़दूर को सिर्फ़ रूपये 436 प्रति वर्ष (लगभग रूपये 1.20 प्रतिदिन) की बीमा राशि अदा करने के बाद उनके परिवारों को त्रासदी की स्थिति में वित्तीय बर्बादी से बचाया जा सकता है। इस योजना ने विशेष रूप से महिलाओं और ग्रामीण परिवारों को सशक्त बनाया है:
- 53 प्रतिशत से ज़्यादा लाभार्थी महिलाएं हैं।
- 72 प्रतिशत से ज़्यादा लाभार्थी ग्रामीण भारत से हैं।
19 मार्च, 2025 तक, इस योजना में कुल 23.36 करोड़ व्यक्तियों का नामांकन हो चुका है और कुल 9,37,524
दावे प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 9,05,139 दावों का सफलतापूर्वक निपटान किया गया है, जिसकी राशि 18,102.78 करोड़ रूपये है। इसका तात्पर्य है कि दस वर्षों में 23 करोड़ से अधिक भारतीयों को कवर किया गया है और 9 लाख से अधिक परिवारों को किसी प्रियजन की मृत्यु के बाद समय पर वित्तीय सहायता मिली है।
अपने पहले दशक में, पीएमजेजेबीवाई ने भारत में जीवन बीमा के परिदृश्य को बदल दिया है, इसे एक घरेलू शब्द और सामाजिक सुरक्षा का एक स्तंभ बना दिया है। गरीबों और कमज़ोर वर्ग के लोगों के लिए, यह सिर्फ़ एक पॉलिसी नहीं है- यह मन की शांति, सम्मान और गरीबी से लड़ने का एक साधन है। जैसे-जैसे भारत आगे बढ़ रहा है, पीएमजेजेबीवाई एक समय में एक परिवार के जीवन को बदलने में सरल, नवोन्मेषी समाधानों की शक्ति की एक साक्षी बन गयी है।
संदर्भ:
· https://www.jansuraksha.gov.in/Files/PMJJBY/English/Rules.pdf
· https://financialservices.gov.in/beta/en/pmjjby
· https://www.myscheme.gov.in/schemes/pmjjby
· https://www.indiapost.gov.in/Financial/DOP_PDFFiles/Rulesप्रतिशत 20PMJJBY.pdf
· https://www.youtube.com/watch?v=_OotTFn0FK4
पीडीएफ में देखने के लिए यहां क्लिक करें
******
एमजी/केसी/एसएस/एसके
(Backgrounder ID: 154434)
Visitor Counter : 234
Provide suggestions / comments