नागरिक उड्डयन मंत्रालय

जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ने कठिन समय में आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति में सहायता की


1 मई से 09 जून 2021 तक कोविड टीका के 683 बक्से और ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर के 527 बक्से भेजे गए

1 मई से 09 जून 2021 तक ब्लैक फंगस की दवाओं के 85 बक्से भी भेजे गए

Posted On: 14 JUN 2021 2:58PM by PIB Delhi

जयपुर हवाई अड्डा टीकों, चिकित्सा उपकरणों और अन्य आवश्यक सामग्रियों को सुरक्षित तरीके से लोड कर उन्हें समय से गंतव्य तक पहुंचाने का काम सुनिश्चित करने के लिए 24x7 अथक रूप से काम कर रहा है।

जयपुर हवाई अड्डे से 1 मई से 9 जून 2021 तक कोविड टीकों के कुल 683 बक्से (20.59 मीट्रिक टन), ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर के 527 बक्से (8.24 मीट्रिक टन), ऑक्सीमीटर के 42 बक्से (475 किलो),कोविड-19 डिटेक्शन किट के 30 बक्से (542 किलो), टीकाकरण किट के 08 बक्से (224 किलो) और ब्लैक फंगस बीमारी की दवाओं के 85 बक्से (612 किलो)विभिन्न विमान सेवाओं के माध्यम से भेजे गए।

ऑक्सीजन संकट पर काबू पाने के लिए 26 अप्रैल2021 से 16 मई 2021 तक ऑक्सीजन के 9 खाली टैंकर भारतीय वायु सेना के विमान (सी17) से जयपुर से जामनगर भेजे गए।

इसके अतिरिक्त जयपुर हवाई अड्डा द्वारा केंद्र तथा राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल का भी पालन किया जा रहा है ताकि यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जा सके। हवाई अड्डा के कर्मचारी सभी यात्रियों, हितधारकों, आगंतुकों और कर्मचारियों से कोविड उपयुक्त व्यवहार का हमेशा पालन करने और भीड़ कम करने के लिए समय में अंतर को बनाए रखने के लिए निरंतर अनुरोध कर रहे हैं। हवाई अड्डा कोविड उपयुक्त व्यवहार के बारे में जागरूकता पैदा करने, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिएटर्मिनल पर कई इलेक्ट्रॉनिक और स्थायी डिस्प्ले के माध्यम से निर्देश भी प्रदर्शित कर रहा है।

जयपुर हवाई अड्डे ने सभी सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार के सहयोग से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण(एएआई)के कर्मचारियों और अन्य हितधारकों के लिए कोविड टीकाकरण शिविर का भी आयोजन किया है। मई और जून 2021 में जयपुर हवाई अड्डे पर कुल 09 टीकाकरण शिविर आयोजित किए गए जिसमें लगभग 2000 लाभार्थियों को टीका लगाया गया।

 

एमजी/एएम/एजी/डीसी



(Release ID: 1726977) Visitor Counter : 497