इस्पात मंत्रालय
इस्पात मंत्रालय 2 फरवरी को इस्पात आयात संबंधी मुद्दों पर एक खुली बैठक आयोजित करेगा
प्रविष्टि तिथि:
28 JAN 2026 3:49PM by PIB Delhi
इस्पात मंत्रालय 2 फरवरी 2026 को नेताजी नगर, नई दिल्ली स्थित जीपीओए-3 की तीसरी मंजिल पर स्थित इस्पात कक्ष में इस्पात आयात से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक खुली बैठक का आयोजन करेगा। उपरोक्त विषयों से संबंधित अपने मुद्दों को कंपनियां और संगठन इस बैठक में प्रस्तुत कर सकते हैं। बैठक में भाग लेने के लिए tech-steel[at]nic[dot]in पर ईमेल भेजकर उपरोक्त तिथि के लिए अपना निश्चित समय निर्धारित करवाएं।
ई-मेल भेजते समय निम्नलिखित जानकारी शामिल की जा सकती है:
- कंपनी/एसोसिएशन का नाम
- यह समस्या एसआईएमएस/एसएआरएल एसआईएमएस /क्यूसीओ छूट से संबंधित है।
- प्रतिभागी का नाम और पदनाम (किसी तीसरे पक्ष का प्रतिनिधित्व स्वीकार्य नहीं है)
- यदि कोई हो तो एसआईएमएस/एसएआरएल एसआईएमएस /क्यूसीओ छूट आवेदन का संदर्भ दें
- उद्योग और उत्पाद का प्रकार – ऑटोमोबाइल/एयरोस्पेस/दूरसंचार/रक्षा, आदि।
- समस्या का संक्षिप्त विवरण (अधिकतम 50 शब्द)
- प्रतिभागी की संपर्क जानकारी (मोबाइल नंबर और ईमेल)
ओपन हाउस दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा और समय-सीमा की जानकारी ईमेल के माध्यम से दी जाएगी। व्यवस्था संबंधी दिक्कतों के कारण बिना पूर्व बुकिंग के प्रवेश संभव नहीं होगा और व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक संगठन से केवल एक प्रतिनिधि को ही अनुमति दी जाएगी।
यह सलाह दी जाती है कि इस्पात के आयात के लिए SIMS/SARAL SIMS/QCO छूट से संबंधित समस्याओं का सामना कर रही कोई भी कंपनी या संस्था 30 जनवरी 2026 शाम 6:00 बजे तक उपरोक्त ईमेल पते पर अपना अनुरोध भेजकर समय-सीमा की पुष्टि करवा सकती है।
*****
पीके/केसी/पीएस
(रिलीज़ आईडी: 2220118)
आगंतुक पटल : 7