सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के मौसमी समायोजन पर चर्चा पत्र 3.0 जारी

प्रविष्टि तिथि: 28 JAN 2026 5:05PM by PIB Delhi

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आधार संशोधन का कार्य कर रहा है। इसके अंतर्गत सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय कार्यप्रणाली की समीक्षा कर रहा है, नए डेटा स्रोतों की पहचान कर रहा है और विशेषज्ञों, शिक्षाविदों, उपयोगकर्ताओं और अन्य संबंधित हितधारकों के साथ व्यापक परामर्श के बाद उपयोगी बदलाव कर रहा है।

औद्योगिक उत्पादन मौसमी और कैलेंडर से जुड़े प्रभावों के कारण काफी हद तक प्रभावित होता है। भारत ने अब तक मौसमी रूप से समायोजित औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) श्रृंखला जारी करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है। इस वजह से, उपयोगकर्ताओं को अपनी पसंद की विधियों और उपकरणों का उपयोग करके ऐसा विश्लेषण स्वतंत्र रूप से करना पड़ता था। लेकिन, मौसमी रूप से समायोजित आईआईपी की बढ़ती मांग को देखते हुए, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने ‘चर्चा पत्र 3.0: औद्योगिक उत्पादन सूचकांक का मौसमी समायोजन’ तैयार किया है। इस दस्तावेज में आईआईपी के मौसमी समायोजन के लिए प्रस्तावित विधि की रूपरेखा प्रस्तुत की गई है।

मंत्रालय प्रस्तावित कार्यप्रणाली पर विशेषज्ञों, शिक्षाविदों, केंद्र सरकार के मंत्रालयों/विभागों, राज्य सरकारों, वित्तीय संस्थानों और अन्य हितधारकों से विचार और टिप्पणियां आमंत्रित करता है।

यह चर्चा पत्र मंत्रालय की वेबसाइट www.mospi.gov.in पर उपलब्ध है। टिप्पणियां और सुझाव 12 फरवरी, 2026 तक iipcso[at]nic[dot]in पर भेजे जा सकते हैं।

****

पीके/केसी/बीयू


(रिलीज़ आईडी: 2219712) आगंतुक पटल : 105
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu