सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक ने दिसंबर 2025 में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की


दिसंबर 2025 के महीने के लिए औद्योगिक उत्पादन सूचकांक का त्वरित अनुमान और उपयोग-आधारित सूचकांक (आधार 2011-12=100)

प्रविष्टि तिथि: 28 JAN 2026 4:00PM by PIB Delhi

दिसंबर 2025 में औद्योगिक गति और मजबूत हुई और औद्योगिक उत्पादन सूचकांक 7.8 प्रतिशत बढ़कर पिछले 2 वर्षों में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जबकि नवंबर 2025 में इसमें 7.2 प्रतिशत (आरई) की उच्च वृद्धि दर्ज की गई थी।

दिसंबर 2025 में आईआईपी में वृद्धि विनिर्माण (8.1 प्रतिशत), खनन (6.8 प्रतिशत) और बिजली (6.3 प्रतिश) में समग्र उछाल के कारण हुई है।

विनिर्माण क्षेत्र में, सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज करने वाले उद्योग "कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक एवं ऑप्टिकल उत्पाद (34.9 प्रतिशत)", "मोटर वाहन, ट्रेलर और सेमी-ट्रेलर (33.5 प्रतिशत)" और "अन्य परिवहन उपकरण (25.1 प्रतिशत)" हैं।

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) का त्वरित अनुमान प्रत्येक माह के 28 तारीख को जारी किया जाता है (या अगला कार्य दिवस यदि 28 तारीख को छुट्टी है)। सूचकांक का संकलन स्रोत एजेंसियों से प्राप्त आंकड़ों के साथ किया जाता है। यह इस डेटा को उत्पादक कारखानों/प्रतिष्ठानों से प्राप्त करते हैं। त्वरित अनुमान आईआईपी की संशोधन नीति के अनुसार बाद संशोधित होकर जारी होंगे।

2. मुख्य विशेषताएं:

  1. दिसंबर 2025 के महीने के लिए आईआईपी की वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत है, जो नवंबर 2025 के महीने में 6.7 प्रतिशत (त्वरित अनुमान) थी।
  2. दिसंबर 2025 के महीने के लिए खनन, विनिर्माण और बिजली, इन तीनों क्षेत्रों की विकास दर क्रमशः 6.8 प्रतिशत, 8.1 प्रतिशत और 6.3 प्रतिशत है।
  3. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) का त्वरित अनुमान दिसंबर 2024 में 158.0 के मुकाबले दिसंबर 2025 में 170.3 है। दिसंबर 2025 के लिए खनन, विनिर्माण और बिजली क्षेत्रों के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक क्रमशः 153.0, 169.9 और 204.9 पर रहे हैं।
  4. विनिर्माण क्षेत्र के भीतर, एनआईसी 2 अंक-स्तर पर 23 उद्योग समूहों में से 16 ने दिसंबर 2025 में दिसंबर 2024 की तुलना में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है। दिसंबर 2025 के महीने के लिए शीर्ष तीन सकारात्मक योगदानकर्ता हैं - "बुनियादी धातुओं का निर्माण" (12.7 प्रतिशत), "मोटर वाहनों, ट्रेलरों एवं सेमी-ट्रेलरों का निर्माण" (33.5 प्रतिशत) और "फार्मास्यूटिकल्स, औषधीय रसायन और वनस्पति उत्पादों का निर्माण" (10.2 प्रतिशत)।
  5. उद्योग समूह "बुनियादी धातुओं का निर्माण" में, "मिश्र धातु इस्पात के सपाट उत्पाद", "एमएस स्लैब" और "इस्पात के पाइप और ट्यूब" जैसे मद समूहों ने विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
  6. "मोटर वाहन, ट्रेलर एवं सेमी-ट्रेलर का निर्माण" नामक उद्योग समूह में, "एक्सल", "ऑटो कंपोनेंट्स/स्पेयर पार्ट्स और एक्सेसरीज" और "कमर्शियल व्हीकल्स" नामक आइटम समूहों ने विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
  7. "फार्मास्युटिकल्स, औषधीय रसायन एवं वनस्पति उत्पादों का निर्माण" नामक उद्योग समूह में, "पशु चिकित्सा के लिए टीका", "पाचक एंजाइम एवं एंटासिड (पीपीआई दवाओं सहित)" और "विटामिन के एपीआई एवं फॉर्मूलेशन" नामक आइटम समूहों ने विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिखाया है।
  8. उपयोग आधारित वर्गीकरण के अनुसार, दिसंबर 2025 के महीने के लिए प्राथमिक वस्तुओं का सूचकांक 164.6, पूंजीगत वस्तुओं का 124.0, मध्यवर्ती वस्तुओं का 182.8 और अवसंरचना/निर्माण वस्तुओं का 219.1 रहा है। इसके अतिरिक्त, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं और उपभोक्ता गैर-टिकाऊ वस्तुओं का सूचकांक क्रमशः 139.0 और 180.7 रहा है।
  9. दिसंबर 2024 की तुलना में दिसंबर 2025 में उपयोग-आधारित वर्गीकरण के अनुसार आईआईपी की संबंधित वृद्धि दर प्राथमिक वस्तुओं में 4.4 प्रतिशत, पूंजीगत वस्तुओं में 8.1 प्रतिशत, मध्यवर्ती वस्तुओं में 7.5 प्रतिशत, अवसंरचना/निर्माण वस्तुओं में 12.1 प्रतिशत, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में 12.3 प्रतिशत और उपभोक्ता गैर-टिकाऊ वस्तुओं में 8.3 प्रतिशत रहा है। उपयोग-आधारित वर्गीकरण के आधार पर, दिसंबर 2025 के महीने के लिए आईआईपी की वृद्धि में शीर्ष तीन सकारात्मक योगदानकर्ता अवसंरचना/निर्माण वस्तुएं, प्राथमिक वस्तुएं और मध्यवर्ती वस्तुएं रही हैं।
  10. पिछले 13 महीनों के लिए आईआईपी के मासिक सूचकांक एवं वृद्धि दर (प्रतिशत में)

3. दिसंबर 2025 के महीने के लिए आईआईपी के त्वरित अनुमान के साथ-साथ, स्रोत एजेंसियों से प्राप्त अद्यतन आंकड़ों के आलोक में नवंबर 2025 के सूचकांकों का अंतिम संशोधन किया गया है।

4. दिसंबर 2025 के लिए त्वरित अनुमान और नवंबर 2025 के लिए अंतिम संशोधन को क्रमशः 89.81 प्रतिशत और 92.91 प्रतिशत की भारित प्रतिक्रिया दरों पर संकलित किया गया है।

5. राष्ट्रीय औद्योगिक वर्गीकरण (एनआईसी-2008) के क्षेत्रीय, 2-अंकीय स्तर पर और उपयोग-आधारित वर्गीकरण द्वारा दिसंबर 2025 के महीने के लिए औद्योगिक उत्पादन के सूचकांक के त्वरित अनुमानों का विवरण क्रमशः तालिका I, II और III में दिया गया है। साथ ही, प्रयोक्ताओं को औद्योगिक क्षेत्र में परिवर्तनों की सराहना करने के लिए उद्योग समूहों (एनआईसी-2008 के 2-अंकीय स्तर के अनुसार) और क्षेत्रों द्वारा पिछले 13 महीनों के लिए माह-वार सूचकांक दिए गए हैं।

6. जनवरी 2026 के लिए सूचकांक सोमवार, 02 मार्च 2026 को जारी किया जाएगा।

नोट: -

1. यह प्रेस विज्ञप्ति (अंग्रेजी और हिन्दी संस्करण) मंत्रालय की वेबसाइट -http://www.mospi.gov.in पर भी उपलब्ध है।

2.आईआईपी से संबंधित विस्तृत जानकारी https://mospi.gov.in/iip और https://esankhyiki.mospi.gov.in/ पर उपलब्ध है।

अनुलग्नक देखने के लिए यहां क्लिक करें।

*******

पीके/केसी/एके


(रिलीज़ आईडी: 2219684) आगंतुक पटल : 128
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu