संस्कृति मंत्रालय
केन्द्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा, नई दिल्ली में भारत रंग महोत्सव का उद्घाटन किया
दुनिया के सबसे बड़े रंगमंच समारोह भारत रंग महोत्सव के 25 साल पूरे होने पर कार्यक्रमों की शुरूआत
प्रविष्टि तिथि:
28 JAN 2026 2:54PM by PIB Delhi
केन्द्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मंगलवार शाम नई दिल्ली के मंडी हाउस स्थित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) में एक भव्य समारोह में दुनिया के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय रंगमंच समारोह, भारत रंग महोत्सव (बीआरएम) 2026 के 25वें संस्करण का उद्घाटन किया।
समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए, मंत्री ने भारत रंग महोत्सव की भूमिका पर ज़ोर दिया, जो भारत की विविध सांस्कृतिक परंपराओं, कहानियों और कलात्मक अभिव्यक्तियों को दुनिया भर के दर्शकों से जोड़ने वाला एक शक्तिशाली मंच है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि ऐसे उत्सव अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की गहरी समझ को बढ़ावा देकर भारत की कला और संस्कृति के बारे में वैश्विक धारणाओं को बदलने में मदद करते हैं।
इस शानदार उद्घाटन समारोह में कला, संस्कृति, सिनेमा और थिएटर के क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं।
मुख्य अतिथि: श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री, भारत सरकार। विशिष्ट अतिथि: श्री विवेक अग्रवाल, आईएएस, सचिव, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार। विशेष अतिथि: सुश्री के. नंदिनी सिंगला, महानिदेशक, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) और रंग दूत: सुश्री मीता वशिष्ठ, जानी-मानी अभिनेत्री और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की पूर्व छात्रा।
समारोह की अध्यक्षता एनएसडी सोसाइटी के वाइस चेयरपर्सन और पद्म श्री पुरस्कार विजेता प्रो. भरत गुप्त ने की। स्वागत भाषण एनएसडी के निदेशक श्री चित्तरंजन त्रिपाठी ने दिया और धन्यवाद ज्ञापन एनएसडी के रजिस्ट्रार श्री प्रदीप के. मोहंती ने किया। कार्यक्रम का संचालन जाने-माने अभिनेता और एनएसडी के पूर्व छात्र श्री श्रीवर्धन त्रिवेदी ने किया।
शाम का एक मुख्य आकर्षण एनएसडी के ऐप-आधारित रेडियो स्टेशन "रंग आकाश" और एनएसडी ओटीटी प्लेटफॉर्म "नाट्यम" की शुरूआत था, जिसका उद्घाटन माननीय केन्द्रीय मंत्री ने किया। यह एनएसडी की डिजिटल और वैश्विक पहुंच को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
थिएटर में 25 साल की शानदार यात्रा का जश्न मनाते हुए, भारत रंग महोत्सव 2026 अब तक के सबसे बड़े फॉर्मेट में आयोजित किया जा रहा है, जो पूरे भारत में 40 से ज़्यादा जगहों और हर महाद्वीप के एक देश में फैला हुआ है। इस महोत्सव में 277 भारतीय और 12 अंतर्राष्ट्रीय प्रोडक्शन शामिल हैं, जिन्हें 288 भाषाओं और बोलियों में पेश किया जा रहा है, जो पारंपरिक थिएटर रूपों, समकालीन प्रयोगों और क्रॉस-कल्चरल बातचीत का एक जीवंत मिश्रण दिखाते हैं।
25वां भारत रंग महोत्सव भारत की स्थायी सांस्कृतिक भावना और रचनात्मक आदान-प्रदान, कलात्मक नवाचार और वैश्विक सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देने की उसकी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है।
****
पीके/केसी/केपी
pibculture[at]gmail[dot]com
(रिलीज़ आईडी: 2219661)
आगंतुक पटल : 135