सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

‘त्रैमासिक जीडीपी सीरीज और उप-राष्ट्रीय लेखा की कार्यप्रणाली में परिवर्तन’ विषय पर चर्चा-पत्र जारी


वित्तीय वर्ष 2022-23 को आधार वर्ष मानते हुए राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी की नई सीरीज 27 फरवरी, 2026 को जारी की जाएगी

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने इस चर्चा-पत्र पर विशेषज्ञों और राष्ट्रीय लेखा आंकड़ों के उपयोगकर्ताओं से टिप्पणियां/प्रतिक्रिया आमंत्रित की

प्रविष्टि तिथि: 23 JAN 2026 4:43PM by PIB Delhi

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय राष्ट्रीय लेखा के आधार वर्ष के पुनरीक्षण प्रकिया में है। राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी पर एक सलाहकार समिति (एसीएनएएस) का गठन प्रोफेसर बी.एन. गोल्डर की अध्यक्षता में किया गया है। इस समिति का उद्देश्य राष्ट्रीय लेखा के अनुमानों को बेहतर बनाने के लिए नए आंकड़ा स्रोतों को शामिल करने और आर्थिक विश्लेषण एवं नीति निर्माण के लिए राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी के संकलन एवं प्रस्तुतिकरण की कार्यप्रणाली पर सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय को सलाह देना है। इस समिति में विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों एवं विभागों, राज्य सरकारों, शिक्षाविदों एवं अनुसंधान संस्थानों का प्रतिनिधित्व है।

वित्तीय वर्ष 2022-23 को नई सीरीज का आधार वर्ष चुना गया है और नई सीरीज के अनुमान 27 फरवरी, 2026 को जारी किए जाने निर्धारित हैं। राष्ट्रीय लेखा आंकड़ों के उपयोगकर्ताओं को नई सीरीज में प्रस्तावित परिवर्तनों से अवगत कराने के उद्देश्य से मंत्रालय ने राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी संकलन से संबंधित चर्चा-पत्र जारी करने की योजना बनाई है। उत्पादन/आय दृष्टिकोण पर आधारित ऐग्रीगेट्स के संकलन में परिवर्तनों से संबंधित पहला चर्चा-पत्र 21 नवंबर, 2025 को और व्यय दृष्टिकोण से सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के संकलन में प्रस्तावित सुधारों पर दूसरा चर्चा-पत्र उपयोगकर्ताओं से प्रतिक्रिया/सुझाव प्राप्त करने हेतु 16 दिसंबर, 2025 को जारी किया गया था। ये दोनों चर्चा-पत्र सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की वेबसाइट  - https://mospi.gov.in/announcements पर उपलब्ध हैं

यह तीसरा चर्चा-पत्र त्रैमासिक जीडीपी सीरीज एवं उप-राष्ट्रीय लेखा की कार्यप्रणाली में परिवर्तनों पर केंद्रित है। यह चर्चा-पत्र सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की वेबसाइट www.mospi.gov.in पर उपलब्ध है।

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय इस चर्चा-पत्र पर विशेषज्ञों, शिक्षाविदों, सरकारी निकायों, राज्य सरकारों, वित्तीय संस्थानों, राष्ट्रीय लेखा आंकड़ों के उपयोगकर्ताओं और अन्य हितधारकों से टिप्पणियां/प्रतिक्रिया आमंत्रित करता है। टिप्पणियां/प्रतिक्रिया 5 फरवरी, 2026 तक ईमेल आईडी ddg4.nad@mospi.gov.in एवं ddg2.nad@mospi.gov.in पर भेजी जा सकती हैं।

***

पीके/केसी/आईएम/एमबी


(रिलीज़ आईडी: 2217848) आगंतुक पटल : 70
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Urdu , English