विधि एवं न्याय मंत्रालय
शास्त्री भवन में विधान विभाग की आंतरिक मुद्रण सुविधा का उद्घाटन
प्रविष्टि तिथि:
15 JAN 2026 7:44PM by PIB Delhi
केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अर्जुन राम मेघवाल ने आज शास्त्री भवन स्थित विधान विभाग (मुख्य) में एक आंतरिक मुद्रण संयंत्र का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में विधायी विभाग के सचिव सहित विभाग तथा उसके संबद्ध कार्यालयों के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनमें राजभाषा प्रकोष्ठ और विधि साहित्य प्रकाशन भी शामिल थे।
इस अवसर पर, नवस्थापित मुद्रण सुविधा के संचालन की शुरुआत के उपलक्ष्य में माननीय मंत्री की उपस्थिति में वैधानिक परिभाषाओं के सूचकांक (चौथा संस्करण) की एक प्रति मुद्रित की गई और उन्हें भेंट की गई।
उद्घाटन के दौरान, केंद्रीय मंत्री ने विधायी विभाग में समय पर और कुशलतापूर्वक विधि पुस्तकों, पत्रिकाओं और विभाग से संबंधित अन्य दस्तावेजों के नियमित प्रकाशन के लिए एक आंतरिक मुद्रण व्यवस्था होने के महत्व पर जोर दिया।

WOYP.jpeg)

5V5B.jpeg)
BLEX.jpeg)

0ZBS.jpeg)

***
पीके/केसी/एसएस / डीए
(रिलीज़ आईडी: 2215100)
आगंतुक पटल : 133