शिक्षा मंत्रालय
चौथे काशी तमिल संगमम के अंतर्गत तमिलनाडु के पांचवे जत्थे ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की
प्रविष्टि तिथि:
10 DEC 2025 6:30PM by PIB Delhi
चौथे काशी तमिल संगमम के अंतर्गत तमिलनाडु से पेशेवरों और कारीगरों का पांचवां जत्था आज श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचा। मंदिर के शास्त्रियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण से उनका स्वागत किया। प्रतिनिधिमंडल ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और इस पवित्र स्थल के दर्शन का अवसर प्राप्त होने पर प्रभु का आभार व्यक्त किया।
स्वागत समारोह के बाद, मंदिर प्रशासन ने उनके लिए श्री काशी विश्वनाथ धाम गलियारे का निर्देशित भ्रमण आयोजित किया। भ्रमणकारी जत्थे को मंदिर परिसर के ऐतिहासिक महत्व, इसकी स्थापत्य विशेषताओं, नव विकसित सुविधाओं और धाम में आने वाले तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या की जानकारी दी गई।

यात्रा का समापन मंदिर द्वारा अन्नक्षेत्र में संचालित दोपहर के भोजन के साथ हुआ, जहां प्रसाद परोसा गया। दर्शन और निर्देशित भ्रमण से समूह को शहर की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत की गहरी समझ मिली। इस यात्रा ने 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को दर्शाते हुए तमिलनाडु और काशी के बीच संबंधों को और सुदृढ़ किया।
***
पीके/केसी/एकेवी/एमपी
(रिलीज़ आईडी: 2212922)
आगंतुक पटल : 8
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English