रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने भारतीय वायुसेना के दक्षिण पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ का पदभार संभाला

प्रविष्टि तिथि: 01 JAN 2026 7:31PM by PIB Delhi

एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने 01 जनवरी 2026 को भारतीय वायुसेना के दक्षिण पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एओसी-इन-सी) का पदभार संभाला। अपने नए पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने युद्ध स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के पूर्व छात्र एयर मार्शल तेजिंदर सिंह को 13 जून 1987 को भारतीय वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम में कमीशन मिला। वे श्रेणी के योग्य फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर हैं और उनके पास 4500 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव है। वे डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और नेशनल डिफेंस कॉलेज के भी पूर्व छात्र हैं।

उन्होंने एक फाइटर स्क्वाड्रन, एक रडार स्टेशन, एक प्रमुख फाइटर बेस की कमान संभाली है तथा जम्मू-कश्मीर के एयर ऑफिसर कमांडिंग भी रहे हैं। उनके विविध स्टाफ पदों में कमांड मुख्यालय में ऑपरेशनल स्टाफ, एयर मुख्यालय में एयर कमोडोर (पर्सनल ऑफिसर्स-I), मुख्यालय एकीकृत रक्षा स्टाफ (एचक्यू आईडीएस) में डिप्टी असिस्टेंट चीफ (फाइनेंशियल प्लानिंग), एयर कमोडोर (एयरोस्पेस सेफ्टी), असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ ऑप्स (ऑफेंसिव), असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ ऑप्स (स्ट्रैटेजी), सीनियर एयर स्टाफ ऑफिसर, ईस्टर्न एयर कमांड तथा डिप्टी चीफ ऑफ द एयर स्टाफ शामिल हैं। वर्तमान नियुक्ति से पहले वे एओसी-इन-सी, ट्रेनिंग कमांड, भारतीय वायुसेना के पद पर कार्यरत थे।

उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के सम्मान में उन्हें 2007 में वायु सेना मेडल तथा 2022 में माननीय राष्ट्रपति द्वारा अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया था।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Photo(1)(3)534Q.jpeg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Photo(2)(4)V4Y8.jpeg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Photo(3)(3)TZ85.jpeg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Photo(4)(1)H56M.jpeg

***

पीके/ केसी/ केजे / डीए


(रिलीज़ आईडी: 2210626) आगंतुक पटल : 113
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi