रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय वायुसेना के उप-प्रमुख एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी सेवानिवृत्त हुए

प्रविष्टि तिथि: 31 DEC 2025 7:03PM by PIB Delhi

एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी 31 दिसंबर 2025 को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के उप वायु सेना प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उन्होंने राष्ट्र की चार दशकों तक गौरवशाली सेवा की है।

एयर मार्शल तिवारी 7 जून 1986 को भारतीय वायु सेना की लड़ाकू विमान शाखा में फ्लाइंग पायलट के रूप में कमीशन हुए । विभिन्न प्रकार के विमानों पर 3600 घंटे से अधिक के उड़ान अनुभव के साथ, एयर मार्शल ने विविध स्टाफ और कमांड पदों पर कार्य किया है। एक योग्य फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और प्रायोगिक टेस्ट पायलट होने के अलावा, एयर मार्शल अमेरिका के एयर कमांड एंड स्टाफ कॉलेज के स्नातक हैं। अपने शानदार सैन्य करियर के दौरान, उन्होंने वेलिंगटन में भारतीय वायु सेना के टेस्ट पायलट स्कूल और डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में डायरेक्टिंग स्टाफ के रूप में कार्य किया। उनके व्यापक फील्ड अनुभव में विभिन्न हथियारों और प्रणालियों का परिचालन परीक्षण शामिल है, जिसमें 1999 में कारगिल ऑपरेशन के दौरान 'लाइटनिंग' लेजर डेजिग्नेशन पॉड का संचालन भी शामिल है। वे लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट के उड़ान परीक्षण के विभिन्न चरणों में सक्रिय रूप से शामिल रहे। एयर मार्शल ने 2013 से 2016 तक पेरिस में एयर अताशे के रूप में कार्य किया। भारतीय वायु सेना में अपने करियर के दौरान, उन्होंने सहायक चीफ ऑफ द एयर स्टाफ (प्रोजेक्ट्स), सहायक चीफ ऑफ द एयर स्टाफ (प्लान्स), एयर हेडक्वार्टर (वीबी) में डिप्टी चीफ ऑफ द एयर स्टाफ और दक्षिण पश्चिमी वायु कमान में एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के पदों पर कार्य किया।

उनकी विशिष्ट सेवा के सम्मान में, एयर मार्शल तिवारी को परम विशिष्ट सेवा पदक (2025), अति विशिष्ट सेवा पदक (2022) और वायुसेना पदक (2008) से सम्मानित किया गया। वर्ष 2025 में संचालन में विशिष्ट सेवा के लिए उन्हें सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक से अलंकृत किया गया।

*****

पीके/केसी/पीएस


(रिलीज़ आईडी: 2210311) आगंतुक पटल : 111
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Tamil