संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ट्राई ने बद्दी शहर में नेटवर्क गुणवत्ता का आकलन किया

प्रविष्टि तिथि: 29 DEC 2025 11:17AM by PIB Delhi

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने नवंबर 2025 महीने के दौरान एचपी लाइसेंस्ड सर्विस एरिया (एल एस ) के लिए स्वतंत्र आकलन इंडिपेंडेंट ड्राइव टेस्ट (आई डी टी) के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें कई शहरों के रूट शामिल थे। ट्राई के क्षेत्रीय कार्यालय, दिल्ली की निगरानी में किया गया यह अवलोकन अलग-अलग प्रकार के उपयोग के वातावरण में मोबाइल नेटवर्क के वास्तविक प्रदर्शन से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए डिज़ाइन किया गया थाजैसे शहरी इलाके, इंस्टीट्यूशनल हॉटस्पॉट, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हब और हाई-स्पीड कॉरिडोर।

ट्राई की निगरानी टीमों ने 11 नवंबर 2025 से 13 नवंबर 2025 के बीच 180.0 किमी का सिटी ड्राइव टेस्ट, 6 हॉटस्पॉट स्थानों पर टेस्ट, 2.3 किमी के वॉक टेस्ट और 01 लोकेशन पर इंटर ऑपरेटर कॉलिंग का डिटेल में टेस्ट किया। इस अभियान में जिन टेक्नोलॉजी का मूल्यांकन किया गया उनमें 2जी, 3जी, 4जी और 5जी शामिल हैं, जो कई हैंडसेट क्षमताओं वाले उपयोगकर्ताओं के सेवा अनुभव को दर्शाते हैं। इस परीक्षण के नतीजे पहले ही सभी संबंधित टी एस पी को बता दिए गए हैं।

निम्नलिखित मुख्य मापदंडों पर परीक्षा किए गए :

) वॉइस सर्विसेज़: फोन लगने की दर (सी एस एस आर), बीच में ही फोन के कट जाने की दर (डी सी आर), फोन लगने में लगने वाला समय, फोन लगाने पर कोई आवाज आने की दर और बातचीत की गुणवत्ता (MOS) कवरेज।

बी) डेटा (इंटरनेट) की सेवाएं: डाउनलोड/अपलोड थ्रूपुट, लेटेंसी, जिटर, पैकेट ड्रॉप रेट और वीडियो स्ट्रीमिंग डिले।

सफलतापूर्वक फोन लगने की दर: ऑटो-सिलेक्शन मोड (5G/4G/3G/2G) में एयरटेल, बीएसएनअल, आरजेआईअल और वीआईअल में फोन के सफलता पूर्वक लगने की दर क्रमशः 98.11%, 98.64%, 99.73% और 96.82% रही।

फोन कटने की दर: ऑटो-सिलेक्शन मोड (5G/4G/3G/2G) में एयरटेल, बीएसएनअल, आरजेआईअल और वीआईअल का ड्रॉप कॉल रेट क्रमशः 2.20%, 6.34%, 0.55% और 0.27% रहा।

मुख्य QoS मापदंड के मुकाबले प्रदर्शन

सीएसएसआर: सफलतापूर्वक काल लगने की दर (%), सीएसटी: कॉल सेटअप टाइम (सेकंड में), डीसीआर: काल बीच में कटने की दर (%) और एमओएस: मीन ओपिनियन स्कोर।

 

     


 

बद्दी में मूल्यांकन में पंजहेड़ा, शोभन माजरा, भंगलान, भाटियान, नालागढ़, रेरू झिरी वाला, खेड़ा निहला, थेडा, किशन पुरा, मल्कु माजरा, बद्दी, बद्दी सीतलपुर, गूलरवाला, बरोटीवाला और हरिपुरम आदि अधिक घनत्व वाले क्षेत्र शामिल थे। ट्राई ने बद्दी बस स्टैंड, बद्दी विश्वविद्यालय, सिटी अस्पताल बद्दी, दुर्गा काली धाम माता मंदिर बद्दी, मौरिस स्क्वायर मॉल बद्दी, श्री अरविंदो पब्लिक स्कूल बद्दी में भी स्थितियों का मूल्यांकन किया।

13 नवंबर 2025 को बद्दी शहर में आयोजित किए गए वॉक टेस्ट में सिटी स्क्वायर मॉल और गोल मार्केट बद्दी को केंद्र में रखा गया था, जिसमें भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में पैदल यात्रियों के लिए और उनके बीच में मोबाइल नेटवर्क व्यवहार को कैप्चर किया गया।

यह परीक्षण ट्राई द्वारा सुझाए गए उपकरणों और मानक प्रोटोकॉल का उपयोग करते हुए वास्तविक समय के वातावरण में आयोजित किए गए थे। विस्तृत रिपोर्ट ट्राई की वेबसाइट www.trai.gov.in पर उपलब्ध है। किसी भी स्पष्टीकरण/जानकारी के लिए, श्री विवेक खरे, सलाहकार (क्षेत्रीय कार्यालय, दिल्ली) ट्राई से ईमेल: adv.ca@trai.gov.in या टेलीफोन नंबर +91-11-20907772 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

****

पीके/केसी/डीटी


(रिलीज़ आईडी: 2209428) आगंतुक पटल : 124
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil