भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

सीसीआई ने टाटा स्टील लिमिटेड के टाटा ब्लूस्कोप स्टील प्राइवेट लिमिटेड में ब्लूस्कोप स्टील एशिया होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के पास मौजूद बाकी 50% इक्विटी शेयर खरीदकर पूरा नियंत्रण हासिल करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी

प्रविष्टि तिथि: 23 DEC 2025 8:17PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने टाटा स्टील लिमिटेड के टाटा ब्लूस्कोप स्टील प्राइवेट लिमिटेड में बाकी 50% इक्विटी शेयरहोल्डिंग को खरीदकर पूरा नियंत्रण हासिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह हिस्सेदारी अभी ब्लूस्कोप स्टील एशिया होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है।

इस प्रस्तावित संयोजन में टाटा स्टील लिमिटेड (खरीदने वाली कंपनी) द्वारा टाटा ब्लूस्कोप स्टील प्राइवेट लिमिटेड (टारगेट कंपनी) में बाकी 50% इक्विटी शेयरहोल्डिंग को खरीदकर पूरा नियंत्रण हासिल करना शामिल है, जो अभी ब्लूस्कोप स्टील एशिया होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (बेचने वाली कंपनी) के पास है (प्रस्तावित संयोजन)।

पब्लिक लिमिटेड सूचीबद्ध कंपनी टाटा स्टील, स्टील और संबंधित स्टील उत्पादों के उत्पादन और बिक्री का काम करती है। साथ ही, कृषि, वाहन, निर्माण, ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे अलग-अलग क्षेत्रों को सेवाएं देती है। यह लौह अयस्क के खनन और लौह अयस्क पेलेट्स, स्पंज आयरन और क्रूड इस्पात के उत्पादन में भी शामिल है।

लक्ष्य कंपनी ब्लूस्कोप स्टील लिमिटेड (ब्लूस्कोप ऑस्ट्रेलिया) की पूरी तरह से मालिकाना हक वाली अनुषंगी, विक्रेता और खरीदार की पूरी तरह से मालिकाना हक वाली अनुषंगी टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TSDPL) के बीच एक 50:50 संयुक्त उपक्रम है।

यह कोटेड इस्पात सेगमेंट में काम करती है और सरफेस कोटेड इस्पात उत्पादों (एससीपी) और संबंधित समाधान की पेशकश करती है। इसके उत्पाद पोर्टफोलियो में मेटैलिक कोटेड या गैल्वनाइज्ड इस्पात उत्पादों (जीपी), प्री-पेंटेड और कलर-कोटेड इस्पात उत्पादों (सीसीपी) कॉइल के रूप में या अंतिम उत्पादों के रूप में शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल रूफिंग, वॉलिंग और क्लैडिंग में होता है।

आयोग का विस्तृत आदेश बाद में आएगा।

*****

पीके/केसी/एमपी


(रिलीज़ आईडी: 2207981) आगंतुक पटल : 53
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu