इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सेल को  संचार उत्कृष्टता के लिए पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया ने किया 8 राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित

प्रविष्टि तिथि: 22 DEC 2025 11:07PM by PIB Delhi

देश की सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी इस्पात उत्पादक कंपनी, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) को पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) द्वारा आठ प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। ये पुरस्कार देहरादून में 13 से 15 दिसंबर, 2025 तक आयोजित 47वें ऑल इण्डिया पब्लिक रिलेशंस कॉफ्रेंस के दौरान प्रदान किए गए।

ये सम्मान कॉर्पोरेट संचार के क्षेत्र में  सेल के अभिनव दृष्टिकोण, विशेष रूप से अत्याधुनिक तकनीक के सफल एकीकरण और राष्ट्रीय विकास के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को मान्यता देते हुए प्रदान किए गए।

सेल ने विभिन्न श्रेणियों में शीर्ष सम्मान हासिल किए हैं, जो इसकी बहुआयामी संचार रणनीति को दर्शाते हैं:

  • जनसंपर्क अभियान में एआई का सर्वश्रेष्ठ उपयोग: सेल द्वारा निर्मित एआई - संचालित न्यूज़ बुलेटिन, “एआई सेल ट्रैक” के लिए।
  • एआई  का उपयोग करते हुए सर्वश्रेष्ठ विज्ञापन अभियान: महिला विश्व कप - 2025 के दौरान एआई के इस्तेमाल से निर्मित प्रभावशाली सेल विज्ञापन अभियान के लिए।
  • कॉर्पोरेट वेबसाइट: वेबसाइट यूजर्स अनुभव और सूचना की सुलभता के लिए मान्यता।
  • सबसे प्रभावशाली इवेंट मैनेजमेंट: 'इंडिया स्टील - 2025' में प्रदर्शनी के प्रभावी निष्पादन के लिए।
  • मेक इन इंडिया (रक्षा क्षेत्र): राष्ट्रीय रक्षा के क्षेत्र में स्वदेशी विनिर्माण के प्रयासों के बढ़ावा के दिशा में प्रभावी संचार के लिए।
  • ई-न्यूज़लेटर: ऑडियो-विजुअल न्यूज़  बुलेटिन 'सेलट्रैक' के इनहाउस प्रोडक्शन  और प्रभावी प्रसारण के  लिए।
  • सर्वश्रेष्ठ संचार अभियान (इंटरनल पब्लिक्स): सेल कार्मिकों को उभरती प्रौद्योगिकियों के साथ जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित 'AI & U' प्रतियोगिता के लिए।
  • सस्टेनेबल डेवेलपमेंट रिपोर्ट : कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट - 2023-24 के रचनात्मक डिजाइन और लेआउट में उत्कृष्टता के लिए।

टीम को बधाई देते हुए, SAIL के अध्यक्ष श्री अमरेंदु प्रकाश ने कहा: "सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ हमारा जुड़ाव निरंतर उद्देश्य की स्पष्टता, संगठनात्मक मूल्यों के साथ मजबूत तालमेल और हमारी रणनीतिक प्राथमिकताओं की गहरी समझ को प्रदर्शित करना चाहिए। हमारी आंतरिक और बाहरी संचार प्रक्रियाओं में AI-संचालित उपकरणों का एकीकरण न केवल उन्नत तकनीक को अपनाने को दर्शाता है, बल्कि हमारे विजन को प्रभावशाली संचार में रूपांतरित करने की हमारी सामूहिक क्षमता को भी दर्शाता है। अत्याधुनिक इनोवेशन का लाभ उठाकर, हमें अपनी संचार के तरीकों को और मजबूत करने पर ज़ोर देना चाहिए, नए मानक स्थापित करने चाहिए और पेशेवर संचार के उच्चतम स्तर को बनाए रखना चाहिए, जिससे सेल की दीर्घकालिक वृद्धि और सफलता में सार्थक योगदान मिल सके।"

***

AG


(रिलीज़ आईडी: 2207588) आगंतुक पटल : 185
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu