रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड (आईओएल) ने भारत में युद्ध के लिए महत्वपूर्ण दो सक्षम प्रणालियां विकसित करने के लिए सैफरान के साथ सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए

प्रविष्टि तिथि: 22 DEC 2025 3:55PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मेक-इन-इंडिया कार्यक्रम के अनुरूप मिनी नवरत्न रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड (आईओएल) ने सैफरान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड डिफेंस के साथ दो सक्षम युद्ध प्रणालियां विकसित करने के लिए सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे इन प्रणालियों के. भारत में विकसित किए जाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इन दो सक्षम युद्ध प्रणालियों में शामिल है-सिग्मा 30एन डिजिटल रिंग लेजर जाइरो इनर्शियल नेविगेशन प्रणाली जिसका उपयोग तोपखाने, वायु रक्षा प्रणालियों, मिसाइलों और रडारों में किया जाता है; और सीएम3-एमआर डायरेक्ट फायरिंग साइट, जिसे तोपखाने और ड्रोन रोधी प्रणालियों के लिए डिज़ाइन किया गया है।

22 दिसंबर, 2025 को नई दिल्ली में रक्षा उत्पादन विभाग के सचिव श्री संजीव कुमार, आईओएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री तुषार त्रिपाठी और सैफरान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड डिफेंस के रक्षा वैश्विक व्यापार इकाई के प्रमुख श्री एलेक्जेंडर जिग्लर की उपस्थिति में इस सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

यह नया समझौता, जनवरी 2024 के समझौता ज्ञापन के आधार पर  भारत में इन उन्नत प्रणालियों के विकास और समर्थन के लिए दोनों भागीदारों की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। आईओएल इस साझेदारी के तहत इन युद्ध प्रणालियों के विकास, अंतिम संयोजन, परीक्षण, गुणवत्ता नियंत्रण और हमेशा समर्थन देने के लिए उत्तरदायी होगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि ये प्रणालियां भारतीय सेना की परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करती हैं। यह साझेदारी, भारत में आईओएल की औद्योगिक क्षमताओं और सैफरान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड डिफेंस की उच्च स्तरीय इनर्शियल नेविगेशन और अग्नि-नियंत्रण प्रौद्योगिकियों में मान्यता प्राप्त विशेषज्ञता के संयोजन से देश के रक्षा विनिर्माण इको-सिस्टम को मजबूत करने के साथ-साथ थल सेना की तत्परता और प्रदर्शन को बढ़ाने में योगदान देती है।

****

पीके/केसी/जेके/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2207438) आगंतुक पटल : 289
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil