नागरिक उड्डयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नागर विमानन मंत्री ने आगामी कोहरे की अवधि के लिए तैयारियों का आकलन करने हेतु समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की


श्री राम मोहन नायडू ने हितधारकों को कोहरे से संबंधित कार्यों के लिए सख्त एसओपी का पालन करने का निर्देश दिया

मंत्री महोदय ने कहा कि प्रत्येक यात्री महत्वपूर्ण है

प्रविष्टि तिथि: 12 DEC 2025 6:00PM by PIB Delhi

नागर विमानन मंत्री श्री राममोहन नायडू ने आज आगामी शीतकालीन सत्र के कोहरे वाले समय के लिए तैयारियों का आकलन करने के लिए नागर विमानन महानिदेशक (डीजीसीए), भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), हवाई अड्डा संचालकों, एयरलाइनों और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) सहित सभी प्रमुख हितधारकों के साथ एक व्यापक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

श्री राम मोहन नायडू ने सभी हितधारकों को निर्देश दिया कि वे पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करें, जवाबदेही तय करें और कोहरे के संचालन के लिए एसओपी को लागू करें।

मंत्री महोदय ने कहा कि सुचारू संचालन बनाए रखने के लिए वास्तविक समय में डेटा के आदान-प्रदान, युद्ध कक्षों को सक्रिय करने और योग्य चालक दल के साथ सीएटी-II/III मानकों के अनुरूप विमानों की तैनाती पर जोर देना होगा।

सुरक्षित, सुचारू और सुव्यवस्थित संचालन सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं, साथ ही यात्रियों को समय पर अपडेट की जानकारी दी जाएगी ताकि वे पहले से अच्छी तैयारी कर सकें। प्रत्येक यात्री महत्वपूर्ण है और असुविधा की किसी भी स्थिति में स्पष्ट जवाबदेही के साथ कार्रवाई की जाएगी।

नागर विमानन सचिव श्री समीर कुमार सिन्हा, डीजीसीए श्री फैज अहमद किदवई, एएआई अध्यक्ष श्री विपिन कुमार और एमओसीए, हवाई अड्डा संचालकों, एयरलाइंस और सीआईएसएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे।

***

पीके/केसी/केएल/वीके


(रिलीज़ आईडी: 2203677) आगंतुक पटल : 16
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English