खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पीएमकेएसवाई के तहत मेगा फूड पार्क परियोजनाएं


पीएमकेएसवाई की मेगा फूड पार्क योजना रोजगार सृजित करती है और भारत के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को मजबूत करती है

प्रविष्टि तिथि: 11 DEC 2025 3:53PM by PIB Delhi

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय 2008 से 31.03.2021 तक प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (पीएमकेएसवाई) के तहत एक घटक योजना, मेगा फूड पार्क योजना (एमएफपीएस) को लागू कर रहा था। मेगा फूड पार्क (एमएफपी) के निष्पादन, स्वामित्व और प्रबंधन की जिम्मेदारी विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी)/कार्यान्वयन एजेंसी (आईए) के पास निहित है। योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार, परियोजनाओं को अंतिम अनुमोदन की तारीख से पूरा करने के लिए 30 महीने की समय-सीमा प्रदान की गई है। एमएफपी योजना को 01.04.2021 से पहले ही बंद कर दिया गया है, जिसमें केवल प्रतिबद्ध देनदारियों का प्रावधान है। 

प्रत्येक मेगा फूड पार्क के संबंध में कुल परियोजना लागत, मंजूर और जारी की गई वित्तीय सहायता की राशि, प्राप्त निजी निवेश, सृजित रोजगार सहित अनुमोदित मेगा फूड पार्कों का विवरण अनुलग्नक में दिया गया है।

 खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर  में यह जानकारी दी।

संलग्नक 30.11.2025 तक मेगा फूड पार्क योजना के तहत स्वीकृत 41 मेगा फूड पार्क परियोजनाओं का विवरण                                                                                                        

कृपया   संलग्नक  लगाएँ

********

पीके/केसी /केएल


(रिलीज़ आईडी: 2202488) आगंतुक पटल : 123
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil