सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

जिला स्तरीय विकास योजना के लिए सांख्यिकीय मॉडलिंग

प्रविष्टि तिथि: 10 DEC 2025 1:43PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (एनएससी) की गठित राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण (एनएसएस) संचालन समिति ने सिफारिश की है कि सांख्यिकी कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) को घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण (एचसीईएस): 2022-23 के आंकड़ों के आधार पर मॉडल-आधारित जिला-स्तरीय अनुमान तैयार करने की व्यवहार्यता पर एक प्रायोगिक अध्ययन करना चाहिए। मासिक प्रति व्यक्ति उपभोग व्यय (एमपीसीई) के जिला-स्तरीय अनुमान तैयार करने की संभावना का पता लगाने के लिए कोलकाता स्थित भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आईएसआई) की पूर्व प्रोफेसर डॉ. मौसुमी बोस की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के एनएसएस और डीईएस के सदस्य शामिल थे। इस समिति को मॉडल-आधारित तकनीकों, विशेष रूप से लघु क्षेत्र अनुमान (एसएई) पद्धति का उपयोग करके उत्तर प्रदेश के जिलों के लिए एमपीसीई के आंकड़े अनुमानित करने का कार्य सौंपा गया था। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए मॉडल-आधारित लघु क्षेत्र अनुमान (एसएई) पद्धति का उपयोग करके उत्तर प्रदेश (यूपी) के जिला-वार एमपीसीई अनुमान (रुपये में) अनुलग्नक में दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश के जिलों के लिए एमपीसीई के विश्वसनीय अनुमान उत्पन्न करने के लिए, लघु क्षेत्र अनुमान ढांचे के तहत फे-हेरियट (एफएच) और स्थानिक फे-हेरियट (एसएफएच) मॉडल को अपनाते हुए मॉडल-आधारित तकनीकों का उपयोग किया गया, ताकि सहचर डेटा और पड़ोसी जिलों से सहायता प्राप्त की जा सके। विस्तृत अनुमान पद्धति, इसके लाभ और अन्य समान परिदृश्यों में इसके उपयोग के मामलों का उल्लेख सांख्यिकी कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) की वेबसाइट पर उपलब्ध रिपोर्ट में किया गया है।

https://new.mospi.gov.in/uploads/publications_reports/publications_reports1761641209612_6875c53f-d8eb-4458-be3e-1e12a9e528c9_Compiled_Report_final17092025.pdf

समिति की अपनाई गई पद्धति का उपयोग करते हुए, बागपत जिले सहित उत्तर प्रदेश के लिए उप-राज्य स्तर पर एमपीसीई मूल्यों का अनुमान लगाया गया है। एमपीसीई के ये अनुमान परिवारों की आर्थिक स्थिति का अंदाजा लगाने में सहायक होंगे, जिससे विकासात्मक कार्यक्रमों के कार्यान्वयन के लिए नीतिगत निर्णय लेने में सुविधा होगी।

इस अध्ययन में अपनाई गई पद्धति को अन्य राज्यों और अन्य सामाजिक-आर्थिक संकेतकों पर भी लागू किया जा सकता है। राज्यों को आंकड़ों की कमी को पूरा करने और जिला-स्तरीय अनुमान तैयार करने के लिए इसी तरह की पद्धति अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया है, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहां छोटे नमूना आकार के कारण प्रत्यक्ष सर्वेक्षण के अनुमान कमजोर हैं या उपलब्ध नहीं हैं।

यह रिपोर्ट सांख्यिकी कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन मंत्रालय की वेबसाइट के जरिए सार्वजनिक कार्यक्षेत्र में उपलब्ध कराई गई है और मंत्रालय/विभाग तथा अन्य उपयोगकर्ता इसे निःशुल्क देख सकते हैं।

अनुलग्नक

तालिका: ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए मॉडल-आधारित लघु क्षेत्र अनुमान (एसएई) पद्धति का उपयोग करते हुए उत्तर प्रदेश (यूपी) के जिलावार एमपीसीई अनुमान (रुपये में)

जिला

एमपीसीई (ग्रामीण)

एमपीसीई (शहरी)

एफएच

एसएफएच

एफएच

एसएफएच

सहारनपुर

3692

4056

4935

5025

मुजफ्फरनगर

3967

4020

6081

6136

बिजनौर

3892

3930

3581

3585

मुरादाबाद

3572

3582

4096

4086

रामपुर

3750

3478

4153

4144

अमरोहा

3661

3722

3052

3056

मेरठ

4279

4272

5482

5484

बागपत

4347

4306

6995

6999

गाजियाबाद

4044

4092

5597

5631

जीबी नगर

4454

4353

9705

9477

बुलंदशहर

3922

3962

4272

4287

अलीगढ़

3614

3626

4238

4254

हाथरस

3559

3561

4447

4426

मथुरा

3531

3578

4135

4125

आगरा

3590

3566

4808

4809

फ़िरोज़ाबाद

3105

3182

4187

4190

मैनपुरी

3509

3415

4161

4185

बदायूं

2899

2955

4183

4179

बरेली

3633

3545

4628

4624

पीलीभीत

3135

3147

3915

3918

शाहजहांपुर

3327

3275

4341

4279

खेरी

3087

3081

4416

4406

सीतापुर

3099

3097

3698

3714

हरदोई

2831

2841

3864

3877

उन्नाव

3049

3032

4476

4462

लखनऊ

3248

3206

6622

6593

रायबरेली

2926

2931

3979

3981

फर्रुखाबाद

3146

3144

4473

4458

कन्नौज

2597

2667

3449

3456

इटावा

3310

3228

5440

5295

औरैया

2884

2883

3581

3583

कानपुर देहात

3094

3077

3823

3831

कानपुर नगर

2929

2907

4934

4937

जालौन

3464

3393

4305

4315

झांसी

3777

3690

4644

4765

ललितपुर

3133

3186

4288

4300

हमीरपुर

2896

2994

5053

5074

महोबा

3999

3868

4832

4850

बांदा

2865

2876

4335

4322

चित्रकूट

3510

3314

3924

3921

फतेहपुर

2936

2935

3922

3941

प्रतापगढ़

2847

2853

3716

3698

कौशांबी

2971

2975

3568

3557

प्रयागराज

2967

2948

5048

5034

बाराबंकी

3041

3050

5155

5180

फैजाबाद

2609

2639

4827

4859

अंबेडकर नगर

3019

2980

2653

2649

सुल्तानपुर

2904

2893

3636

3618

बहराइच

3340

3375

4761

4782

श्रावस्ती

4462

4118

4182

4089

बलरामपुर

3559

3572

5087

5211

गोंडा

3636

3622

8133

7861

सिद्धार्थ नगर

2666

2706

3060

3124

बस्ती

2961

2959

3371

3397

एसके नगर

2943

2922

4505

4417

महाराजगंज

2778

2770

4170

4142

गोरखपुर

2878

2883

5777

5763

कुशीनगर

2739

2746

3545

3550

देवरिया

3105

3079

3883

3877

आज़मगढ़

2885

2891

3163

3156

मऊ

2814

2808

2937

2930

बलिया

2753

2765

2581

2575

जौनपुर

2713

2718

3429

3413

गाजीपुर

2579

2579

2771

2738

चंदौली

2367

2353

3401

3398

वाराणसी

2755

2697

4171

4148

भदोही

2446

2444

3499

3479

मिर्जापुर

2409

2393

3909

3910

सोनभद्र

2357

2337

5524

5094

एटा

3833

3776

4354

4351

कासगंज

3372

3366

4001

3993

शामली

3976

4026

6021

6137

संभल

3569

3557

4087

4074

हापुड़

4043

4065

5578

5582

अमेठी

2916

2906

3828

3826

नोट: एफएच का अर्थ है फे-हेरियट (एफएच) मॉडल और एसएफएच का अर्थ है स्थानिक एफएच

 

यह जानकारी सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), योजना मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संस्कृति राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आज लोकसभा में दी।

****

 पीके/केसी/एके/केएस


(रिलीज़ आईडी: 2201597) आगंतुक पटल : 15
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu