इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एमओआईएल ने नवंबर में अब तक का सबसे अधिक उत्पादन और बिक्री की

प्रविष्टि तिथि: 04 DEC 2025 5:56PM by PIB Delhi

केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम मॉयल लिमिटेड ने नवम्बर महीने में अब तक का सबसे अधिक उत्पादन और बिक्री की है। कंपनी के परिचालन प्रदर्शन की यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

मॉयल ने नवंबर 2025 में, एक लाख 65 हज़ार मीट्रिक टन मैंगनीज़ अयस्क का उत्पादन किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में एक प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी की बिक्री 1 लाख 37 हजार मीट्रिक टन पहुंच गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।

मॉयल लिमिटेड का अप्रैल-नवंबर 2025-26 की अवधि में संचयी उत्पादन 12 लाख 69 हज़ार मीट्रिक टन रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में आठ प्रतिशत अधिक है।

मॉयल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री अजीत कुमार सक्सेना ने नवंबर के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को कंपनी की समूची टीम के समर्पित श्रम और निरंतर सुधार का प्रमाण बताया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कंपनी के सभी कर्मचारी भविष्य में भी उत्पादन की इसी सकारात्मक गति को जारी रखेंगे।

***

पीके/केसी/एकेवी/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2199018) आगंतुक पटल : 23
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu